जमशेदपुर-पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैटमिंटन चैम्पियनशिप-सीजन 3‘‘ का जमशेदपुर में आगमन; युवा बैटमिंटन खिलाड़ियों के बीच रोमांचक भिड़ंत!
इन मैचों का आयोजन 8 स्थानों-नई दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, चंडीगढ़, इंदौर, लखनऊ और जमशेदपुर में होगा
ऽ 5750 से ऊपर कुल प्रविष्टियां (दिल्ली में 1200 से अधिक, चंडीगढ़ से 800 से अधिक, इंदौर से 700 से अधिक, मुंबई से 800 से अधिक, बैंगलोर से 700, हैदराबाद से 600 से अधिक, लखनऊ से 600 से अधिक और जमशेदपुर से 250 से अधिक प्रविष्टियां)
ऽ ये मैच लड़के एवं लड़कियों दोनों के लिए 5 श्रेणियों: अंडर-9,11,13,15 व 17 के तहत खेले जायेंगे
ऽ प्रतिभाशाली सुविधाहीन बच्चों की पहचान करने एवं उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए सीएसआर प्रोग्राम टूर्नामेंट का सशक्त एवं अभिन्न हिस्सा बने हुये हैं
जमशेदपुर।
पीएनबी मेटलाइफ, भारत की प्रमुख जीवन बीमा कंपनियों में से एक, और सारा फाउंडेशन (खेलों को बढ़ावा देने वाले संगठन), ने आज पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप (जेबीसी) 2017 के जमशेदपुर लेग की शुरूआत टाटा बैडमिंटन सेंटर में की। यह सुविधाहीन खेल प्रतिभाओं सहित स्कूली बच्चों के लिए बुनियादी स्तर पर बैटमिंटन के सबसे बड़े राष्ट्रीय खुले मंच का तीसरा संस्करण है। दिल्ली, चंडीगढ,़ इंदौर, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद और लखनऊ लेग के लिए 5500 से ज्यादा प्रविष्टियां आयी और जमशेदपुर में युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों के बीच मैचों में यही उत्साह जारी रहेगा।
अपने पहले और दूसरे संस्करण में 8000 से अधिक युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों को कोर्ट में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका देने के बाद, टूर्नामेंट का तीसरा सीजन अधिक रोमांच और ऐक्शन से भरपूर होने का वादा करता है। जमशेदपुर लेग के लिये सुविधाविहीन बच्चों सहित 250 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।
इस उद्घाटन समारोह में टाटा स्टील के खेल प्रमुख श्री मुकुल चैधरी ने माननीय अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
जेबीसी 3 में देश भर के 8 शहरों- नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरू, हैदराबाद, चंडीगढ़, इंदौर, लखनऊ और जमशेदपुर में मैच आयोजित होंगे। ये मैच लड़के एवं लड़कियों दोनों के लिए 5 श्रेणियों: अंडर-9, 11, 13, 15 व 17 के तहत खेले जायेंगे। प्रत्येक सिटी टूर्नामेंट से हर श्रेणी में शीर्ष 4 बच्चे नई दिल्ली में नेशनल फिनाले में मुकाबला करेंगे, जहां उन्हें नेशनल टाइटल जीतने का मौका मिलेगा।
इस नेक पहल को पीएनबी मेटलाइफ द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। सारा फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस पहल का उद्देश्य देश भर में बुनियादी स्तर के खेल को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर आशुतोष कुमार, एसोसिएट डायरेक्टर – मार्केटिंग, पीएनबी मेटलाइफ ने कहा, ‘‘सारा फाउंडेशन और क्राइ के साथ पीएनबी मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप सीजन 3 की जमशेदपुर में घोषणा करते हुये हमें खुशी हो रही है। जेबीसी के पिछले 2 सीजन्स में हम 8000 से अधिक बच्चों तक पहुंच बनाने में सक्षम हुये हैं। हम तीसरे सीजन को अधिक बड़ा और बेहतर बनाने के लिये तत्पर हैं। हमने प्रशिक्षण और कोचिंग शिविरों के जरिये और युवा प्रतिभाओं को पहचानने एवं उन्हें पोषित करने के लिये अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ कर हमारी सीएसआर पहल को मजबूत किया है। इस तरह हम इसे सही मायने में बुनियादी स्तर पर ले जाते हुये बैडमिंटन को लोकप्रिय बना रहे हैं। भारतीय खेल-कूद में बुनियादी स्तर पर खोजपरक प्रथाओं को प्रोत्साहित करने में नेतृत्वकारी कदम उठाने के लिये हम सारा फाउंडेशन की सराहना करते हैं।‘‘
ऐक्शन से भरपूर प्रतियोगिता में रोमांच के अलावा, पीएनबी मेटलाइफ ने सुविधाहीन बच्चों को पहचानने और उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राइ) के साथ अपना सहयोग विस्तारित किया है। इस सीजन में पीएनबी मेटलाइफ द्वारा प्रतिभाशाली सुविधा से वंचित बच्चों को प्रशिक्षित करने हेतु क्राइ के साथ मिलकर अपने देश में विभिन्न बुनियादी प्रोजेक्ट में बैडमिंटन शिविर का संचालन किया गया। इन शिविरों का आयोजन दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, रायचूर और गुलबर्ग में किया गया, जहां पर इन बच्चों को 10 महीने के लिये सप्ताह में तीन बार प्रशिक्षण पाने का मौका मिला। साथ ही इन बच्चों को बैटमिंटन रैकेट्स, जूतों और स्पोर्ट्सवेयर सहित विभिन्न उपकरण भी प्रदान किये गये। बच्चों का चुनाव शिविरों में उनके परफाॅर्मेंस के आधार पर किया गया। ये बच्चे जेबीसी 3 के विभिन्न मैचों में भाग लेंगे और उन्हें सुविधाहीन श्रेणी में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय बैटमिंटन स्काॅलरशिप के 16 विजेताओं में शामिल होने का मौका मिलेगा।
आशीष कुमार श्रीवास्तव, चेयरमैन, जेबीसी आयोजन समिति ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट के तीसरे सीजन के दिल्ली, चंडीगढ,़ इंदौर, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद और लखनऊ लेग के लिए हमें बेहतरीन प्रतिसाद देखने को मिला और हम जमशेदपुर लेग को लेकर बहुत उत्साहित हैं। पीएनबी मेटलाइफ के सहयोग से हम अपने देश में छिपी हुई प्रतिभा को पहचानने की दिशा में सुदृढ़ रूप से आगे बढ़ रहे हैं। हमें पूरा भरोसा है कि हम भारत के भावी बैटमिंटन स्टार्स बना पायेंगे। सारा फाउंडेशन खेल को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध है और पीएनबी मेटलाइफ के साथ हमारे सफर को जारी रखते हुये हमें खुशी हो रही है।‘‘
जमशेदपुर के बाद जेबीसी 3 दिल्ली-एनसीआर का रूख करेगी जहाँ जून/जुलाई 2017 में नेशनल फिनाले का आयोजन किया जायेगा।
डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए बैडमिंटन के प्रति अपने संकल्प को और सुदृढ़ बनाने के लिए पीएनबी मेटलाइफ ने हाल ही में 3क् प्रो बैडमिंटन चैलेंज के नाम से मोबाइल गेम लांच किया है। एंड्रॉएड और आईओएस प्लेटफॉर्म्स के लिए बनाए गए इस गेम में 3क् एनवायरनमेंट. डायनामिक ग्राफिक्स और आसान फिंगर-स्वाइप कंट्रोल्स हैं। यह गेम बैडमिंटन स्किल्स सीखने और प्रैक्टिस करने के लिए एक रोमांचक 24ग7 प्लेटफार्म प्रदान करता है।
मैच का शेड्यूल:
नई दिल्ली 3 अप्रैल-7 अप्रैल 2017
चंडीगढ़ 10 अप्रैल-13 अप्रैल 2017
इंदौर 17 अप्रैल-20 अप्रैल 2017
मुंबई 24 अप्रैल-28 अप्रैल 2017
बेंगलुरू 4 मई-7 मई 2017
हैदराबाद 10 मई-13 मई 2017
लखनऊ 30 मई-1 जून 2017
जमशेदपुर 5 जून-7 जून 2017
ग्रैंड फिनाले – नई दिल्ली जून/जुलाई 2017
अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिये www.JBC3.in पर लाॅग आॅन करें।
Comments are closed.