जमशेदपुर।
विश्व हिंदू परिषद् के अनेकों आयाम में से एक हिन्दू युवतियों के संगठन दुर्गावाहिनी के द्वारा आयोजित शौर्य प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन समारोह आज संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ. रजनी सोडेरा मौजूद थीं। इनके अतिरिक्त अन्य अतिथियों में झारखंड प्रान्त मातृशक्ति की प्रमुख वर्गाधिकारी शिला त्रिपाठी, विश्व हिंदू परिषद् के महानगर अध्यक्ष अरुण सिंह तथा सुमन अग्रवाल मौजूद थे। इन अतिथियों ने विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ. रजनी ने दुर्गावाहिनी को इस तरह के कार्यक्रम करने के लिये बधाई दी और उम्मीद जताई कि इस तरह के कार्यक्रम से युवतियों के अंदर आत्मविश्वास जागेगा। विहिप के महानगर अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि युवतियों के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक शक्ति के जागरण के लिये दुर्गावाहिनी द्वारा शौर्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।
Comments are closed.