जमशेदपुर।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दैनिक जागरण एवं पंचायत प्रतिनिधियों के संयुक्त तत्वाधान में “जागरण प्रतिज्ञा वृक्ष ” का कार्यक्रम बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत गणेश पूजा मैदान में आयोजन किया गया। सर्वप्रथम पंचायत प्रतिनिधियों ने पिछले वर्ष लगाए गए तमाम पौधे में रक्षा सूत्र बांधकर वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया। जो पौधे नहीं बच पाए उनके स्थान पर अनेकों प्रकार के नए पौधे लगाएं ।
इस दौरान बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत गणेश पूजा मैदान, चित्रगुप्त पूजा मैदान, नेहरु मैदान में पौधारोपण कर स्थानीय लोगों को जागरुक किया गया ।
इस अवसर पर उप मुखिया सुनील गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पंचायत प्रतिनिधी एकजुट होकर हर संभव कोशिश में लगे हुए हैं और ग्रामीणों को वृक्ष बचाने का संदेश भी दे रहे हैं । आसपास के जंगलों में वृक्ष काटने पर पाबंदी लगाने की भी बात कही ।
इस मौके पर जिला परिषद किशोर यादव, मुखिया बाहामुनी हेंब्रम, उप मुखिया सुनील गुप्ता, संतोष लाल, पंचायत समिति सदस्य नीतू देवी, रितु झा, झरना मिश्रा, वार्ड सदस्य कुसुम देवी, बबीता देवी ,राजेश कुमार उर्फ टिंकू, समाजसेवी रितु सिंह, पवन श्रीवास्तव, हरेंद्र सिंह, टी एन सिंह, विजय मेहता, राजेश कुमार साह, किशोर सिंह सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.