जमशेदपुर।
नानक सेवा दल ने संस्था के रंजीत सिंह की अगुआई में रविवार को नामदा बस्ती में शबील लगाकर श्री गुरु अर्जुन देवजी के शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया। मौके पर बतौर मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा ने चना-शर्बत बाँटकर सेवा दी। मौके पर विशेष रूप से भाजपा नेता धीरज पासवान,प्रोबिर चटर्जी राणा,रंजीत सिंह,सन्नी सिंह,पिंटू,प्रकाश,मुन्ना,बाबू,कालू,उतपल सोनू,राजू,मंगू के अलावे दल के अन्य सदस्य मौजूद थें।
Comments are closed.