जमशेदपुर।
युवा जदयु झारखण्ड संपर्क कार्यालय बालीगुमा मे जदयु पार्टी की बैठक की गई ! बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि युवा जदयु झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन पाण्डेय उपस्थित थे ! बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ पवन पाण्डेय बताया कि आगामी 11 जुन को एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान मे झारखण्ड सरकार की नाकामी और शराब बंदी को झारखण्ड प्रदेश मे लागु कराने की दबीश बनाने के लिए बिहार सरकार के मुख्यमंत्री सह जदयु पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितीश कुमार झाविमो द्वारा आयोजित सभा को मुख्य अतिथी के रूप मे सम्बोधित करेगे ! साथ मे झाविमो के केन्द्रीय अध्यक्ष बाबुलाल मराण्डी जदयु पार्टी के राज्य सभा सांसद हरिवंश सिंह तथा जदयु झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो उपस्थित रहेगे !जदयु पार्टी जमशेदपुर के सभी कार्यकर्ता नेता और पदाधिकारीगण इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुरी शक्ति के साथ लग जाए ! सभी पदाधिकारी अपने अपने थाना क्षेत्रो मे पर्ची के माध्यम से,नुक्कड सभा के माध्यम से डोर टु डोर संपर्क करके जनता को सभा स्थल पहुँच कर मुख्यमंत्री नितीश कुमार के विचारो को सुनने का आग्रह करे ! साथ ही सभी मुख्य गोलचक्कर पर चौक चौराहे पर पार्टी का झण्डा और बैनर लगाने का काम तेजी से होना चाहिए। आज पुरे देश मे भाजपा रूपी सम्प्रदायिक शक्ति को रोकना है तो सभी दलो को एक होकर नितीश कुमार को अपना सेनापती बनाना होगा । क्योकि मोदी के विजय रथ को कोई रोक सकता है तो वह देश मे सिर्फ एक ही चेहरा है जिसका नाम नितीश कुमार है ! अगले माहिने जुलाई मे फिर से नितीश कुमार का कार्यक्रम जमशेदपुर मे होगा जिसमे वह युवा जदयु के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कर युवा जदयु के कार्यकर्ताओ को विजय मंत्र देगे ।साथ ही मै झारखण्ड प्रदेश के तमाम विपक्षी दलो को बधाई देता हुँ जिन्होने नितीश कुमार की अगुवाई मे झारखण्ड मे आम चुनाव लडने का मन बना रहे है, हमारा मानना है कि 2019 का आम चुनाव अपने आप मे बहुत महत्वपूर्ण होगा एैतिहासिक होगा जहॉ एक ओर शराब पिलाने वाले होगें और वहीं दुसरी ओर शराब बंदी कराने वाली विचारधारा के चुनाव होगी और फिर निश्चित तौर पर भाजपा को शिकस्त मिलेगी !झारखण्ड मे बहुत सारी सामाजिक संस्था शराब बंदी की मांग को लेकर मुखर हुई है और संघर्ष कर रही है, बहुत सारी सामाजिक संस्था हमारे संपर्क मे है और सभी नितीश कुमार जी का कार्यक्रम कराना चाहती है शराब बंदी को लेकर, हमने नितिश कुमार जी को इस विषय पर बातचित कर लिया है और उनकी सहमति मिल गई है की शराब बंदी को लेकर झारखण्ड प्रदेश मे जितनी सभाओ की जरूरत होगी वो करेगे । कार्यक्रम तैयारी की अंतिम जायजा लेने के लिए झारखण्ड प्रदेश जदयु के अध्यक्ष जलेश्वर महतो एंव झारखण्ड प्रदेश प्रभारी सह बिहार सरकार के सचेतक राम सेवक सिंह दो दिन पहले जमशेदपुर आयेगे तथा कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी लेगे । बैठक मे उमेश सिंह, विजयवासनी पाण्डेय, मानिक महतो,जितेन्द्र दुबे, तरणदीप सिंह, मो० रफिक, पप्पु सिंह, सतेन्द्र सिंह, उत्म दास, संतोष सांमत, राजीव ओझा, विकास सिंह, जितेन्द्र मिश्रा,गुफरान खान,साहिस्ता शाहिन,तेजपाल सिंह, जितेन्द्र वर्मा,दिनेश गोराई,चम्पा सोना, ज्योति सोय मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
Comments are closed.