जमशेदपुर।
आदित्यपुर- गम्हरिया के बीच बनी नई थर्ड रेल लाइन पर अगामी 10 से 15 दिन के अंदर रेल का परिचालन शुरू हो जाएगा। यह ट्रैक रेल दौड़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये बाते भारतीय रेल के कमिश्नर ऑफ रेल सेफ्टी सुदर्शन नायक ने पत्रकारो से कही । वे ट्रेक जांच करने के उद्देश्य से आदित्यपुर आए थे। जांच के दौरान गम्हरिया से आदित्यपुर तक थर्ड रेल लाइन पर 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रायल ट्रेन दौड़ाई गई। ट्रैक पर रेल दौड़ाने की अनुमति और फिटनेश सर्टिफिकेट देने के पूर्व भारतीय रेल के कमिश्नर ऑफ रेल सेफ्टी सुदर्शन नायक खुद ट्रायल ट्रेन में सवार होकर सुरक्षा मानकों का जाएजा लिए। ट्रैक ट्रायल के दौरान कमिश्नर सुदर्शन नायक और खड़गपुर रेल मंडल के डीआरएम एके मंगला भी पहुंचे थे।
दोपहर भोजन के बाद टाटानगर लौटे सुदर्शन नायक ने पत्रकारों से बात की और बताया कि थर्ड रेल लाइन का निरीक्षण ही मुख्य उद्देश्य था। उन्होंने बताया कि ट्रैक सुरक्षा मानकों पर पूरी तरह से खरा पाया गया है। इसलिए 10 से 15 दिन के अंदर उसके ऊपर से ट्रेन का परिचालन संभव है। निरीक्षण के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीएसई अमित कंचन, सीनियर डीओएम हरविंदर सिंह, सीनियर डीएसओ केएस आनंद, सीनियर डीपीआरडी एसडी शर्मा, टाटानगर एरिया मैनेजर ओपी चरण व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Comments are closed.