जमशेदपुर-बच्चों का शत-प्रतिशत प्रतिरक्षण नही करने वाले सेविका/सहायिका को नोटिस कर बर्खास्त किया जाए—उपायुक्त
जमशेदपुर।
उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि आगामी माह के लिए चिन्हित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि अगामी जून माह के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रवार, टीकाकरण आंगनबाड़ी केन्द्रवार, प्रसव पूर्व जाँच, आंगनबाड़ी केन्द्रवार संस्थागत प्रसव, आंगनबाड़ी केन्द्रवार, 50 WORST आंगनबाड़ी चिन्हित करना, आंगनबाड़ी केन्द्रवार कुपोषण संबंधित जाँच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उपायुक्त अमित कुमार आज जिला परिषद के सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग तथा महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विभाग का रिव्यू करते हुए संबंधित पदाधिकारीयों को निदेश दिया कि बच्चों का शत-प्रतिशत प्रतिरक्षण नही करने वाले सेविका/सहायिका को नोटिस कर बर्खास्त किया जाए। तथा संबंधित सुपरवाईजर पर विभागीय कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि MTC सीट अगर खाली रहती है तो संबंधित CDPO को स्पष्टीकरण किया जाए। श्री कुमार ने कहा कि MTC के 70 सीट है जो खाली नही रहने चाहिए। इसके लिए MOIC को भी उत्तरदायित्व फिक्स करने का निदेश उपायुक्त ने दिया तथा कहा कि सरकार इस पर काफी रूपये खर्च कर रही है इसके बावजूद प्रगति संतोषजनक नही है उपायुक्त ने बच्चों का शत-प्रतिशत प्रतिरक्षण करने का निदेश दिया। श्री कुमार ने 48 प्रतिशत या उससे कम प्रतिशत वाले प्रखण्डों के ब्क्च्व् को स्पष्टीकरण मांगे जाने का निदेश संबंधित पदाधिकारिओं को दिया। तथा वैसे सेविका/सहायिका जिनका प्रगति प्रतिवेदन खराब है उन्हे बर्खास्त करने का निदेश दिया।
उपायुक्त ने नव जन्मजात बच्चों के शत-प्रतिशत आधार निबंधन सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्होंने जिला में नव जन्मजात बच्चों के आधार लिंक में कमी को देखते हुए सभी सुपरवाईजरों से पृच्छा की कि 52 सुपरवाईजर होते हुए भी मात्र 92 बच्चों का आधार लिंक किये जाने का कार्य किया गया है। जिस कारण उन्होंने सभी संबंधित वैसे सुपरवाईजर जिनका प्रदर्शन खराब है उन्हे स्पष्टीकरण किये जाने का निदेश दिया। तथा शहरी क्षेत्र के जितने भी आधार बनाने वाले एजेंसी है उनसे सख्ती से कार्य लेने का निदेश उपायुक्त श्री कुमार ने दिया।
इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि वैस सेविका/सहायिका जिन्होंने शौचालय बनाने का गलत रिपोर्ट किया है इस विषय की जाँच की जा रही है, उन्हे स्पष्टीकरण करते हुए बर्खास्त करने का निदेश दिया।
श्री कुमार ने कहा कि वैसे CDPO सेविका/सहायिका जिनका माह जून में कार्य प्रदर्शन अच्छा होगा उन्हे पुरस्कृत भी किया जायेगा। श्री कुमार ने कहा कि वैसे सभी सब सेन्टर जहा पानी बिजली की समस्या है उसकी सूचना विभाग को उपलब्ध करायी जाए।
इस अवसर पर सिविल सर्जन, निदेशक छत्म्च्ए समाज कल्याण पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments are closed.