जमशेदपुर।
कॉग्रेस पार्टी के प्रदेश स्तर पर कोई बदलाव नही होने जा रहा है संगठन पुरी तरह से मजबुत है और अच्छी तरह से कार्य कर रही है ये बाते जमशेदपुर मे पत्रकारो के द्वारा संगठन मे बदलाव वाली खबर के सवाल के जबाब मे पार्टी के कॉग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कही। उन्होने कहा कि ये जरुर है कि पार्टी को किस प्रकार मजबुत किया जाए उसको लेकर राहुल गांधी प्रदेश के वरीय नेताओ से जरुर विचार विर्माश किया लेकिन बदलाव के बातो पर वहां किसी तरह की बाते नही हुई है।
गौरतलब है कि पिछले दिनो जमशेदपुर मे राज्यसभा सासंद प्रदीप बालमुचू ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा था कि झारखंड ही नही पार्टी संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रदेश स्तर पर बदलाव करेगी।
Comments are closed.