गुमला।
प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने मंगलवार की सुबह 3.30 बजे पालकोट थाना के बनईडेगा गांव में उत्पात मचाया. तालाब निर्माण में लगे दो जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया. दोनों गाड़ी जल गयी है. लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. उग्रवादियों ने गाड़ी के सहचालक व मजदूरों को धमकाया है. हवाई फायरिंग की. घटना को पीएलएफआई के एरिया कमांडर मुकेश बड़ाइक ने अंजाम दिया है.
उग्रवादियों ने जाते जाते जेसीबी के सहचालक दीपक उरांव को कहा है कि लेवी नहीं देने के कारण गाड़ी जलाया है. लेवी नहीं मिलने तक काम बंद करने की धमकी दिया है. सहचालक दीपक ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग से नौ लाख रुपये की लागत से तालाब बन रहा है. पानी समिति के अध्यक्ष सोमरा नायक व सचिव महेंद्र लोहरा की देखरेख में तालाब बनवाया जा रहा है.
नक्सलियों ने बंद के दौरान मचाया उत्पात, करमाबाद में उड़ायी रेलवे ट्रैक, बिरनी में आगजनी
* पीएलएफआई ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस उग्रवादियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दी है. उग्रवादियों को बख्सा नहीं जायेगा.
बच्चनदेव कुजूर, एसडीपीओ, गुमला
Comments are closed.