जमशेदपुर।
झारखंड प्रदेश कॉग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि पिछले कुछ दिनो से जमशेदपुर में जो घटना हुई है उस मामले को लेकर कॉग्रेस का प्रतिनीधी मंडल राज्यपाल से जल्द मिलेगा और पुरी घटना की न्यायिक जांच की मांग करेगा। वे जमशेदपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारो से बाते कर रहे थे । उन्होने कहा कि यह घटना दर्शाता है कि झारखंड में रघूराज नही रावण राज आ गया है उन्होने इस घटना की निदा करते हुए कहा कि एक तरफ सी एम मेमोटेस झारखंड की बात कर रहे है।वही कानून व्यवस्था पुरी तरह से फैल है।उन्होने कहा कि पुरी घटना प्रायोजित और संरक्षण मे किया जा रहा है। सरकार ने प्रशासन को पुरी तरह पगु बना दिया है। उन्होने कहा कि अहकार मे डुबी सरकार है। ये तीन साल मे अपनी विफलता को छूपाने के लिए इस प्रकार कार्य कर रही है।ये सरकार समाजिक विद्वेश फैला रही है।उन्होने काम कम प्रोगण्डा ज्यादा कर रही है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ऱघुवर दास अपने क्षेत्र ने इतनी बड़ी घटना हो गई सिर्फ अफवाह में 9 निर्दोष लोगो की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। लेकिन उनकी हठधर्मिता तो देखिए अभी तक उन परिवार के घर जाना उन्होने उचित नही समझा। इससे यही लगता है कि ये पुरी घटना सरकार के द्वारा प्रायोजित है। क्योंकि आज पुलिस एसोसिएशन के लोगो ने भी अपने पुलिस पदाधिकारी के निलबींत पर आपत्ती जताई है उनलोगो का कहना कि इस मामले में उनके पुलिस पदाधिकारीयो ने अपने वरीय पुलिस पदाधिकारीयों को जानकारी दे दी कि लेकिन उनके वरीय पुलिस पदाधिकारीयो ने उनकी बातो को अनसुना कर दिया। यानि ये सब बाते लगता है कि सरकार के द्वारा प्रायोजित घटना है। इसलिए वे चाहते है कि इस मामले की पुरी न्यायिक जांच होनी चाहिए। ताकि दोषी लोगो को सजा मिले और निर्दोष इस मामले न फंसे । उन्होने कहा कि इस मामले को लेकर जल्द ही सरकार से हमारा प्रतिनीधी मंडल राज्यपाल से मिलकर पुरे मामले की न्यायिक जांच की मांग करेगा।
मानगो की घटना के जिम्मेदार व्यक्ति जेल भेजा जाए
उन्होने राजनगर के शोभापुर की घटना के बाद जो मानगो मे जो भी घटना हुई उसके लिए जो भी जिम्मेदार लोग है पुलिस उसे गिरफ्तार करे। चाहे वह किसी भी पार्टी का क्यो न हो। कानून अपना काम करे पार्टी जिला प्रशासन का पुरा सहयोग करेगी। गौरतलब है कि राजनगर की घटना के बाद मानगो मे हुए दंगा कराने मे जिला प्रशासन की ओर कॉग्रेस पार्टी के हाजी फिरोज खॉ. जे एम एम के बाबर खॉ और भाजपा के अफताब अहमद सिद्दीकी सहित कई लोगो की गिरफ्तारी के लिए आरोपी बनाया है। और उनके गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापामारी जा रही है।
Comments are closed.