9 मई को एक जमीन के चार दिवारी को तोड़ मारपीट का है मामला
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट-
शनिवार को बख्तियारपुर थाना में लगे जनता दरबार में एक भूमि विवाद मामले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अंचलाधिकारी ने एक पक्ष के पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया।रविवार को सभी गिरफ्तार आरोपी को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
क्या है पुरा मामला –
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के तरियामा गांव निवासी विद्यानंद शाह के जमीन पर लगे बाउंड्रीवाल को इसी माह के 9 तारिख को कुछ लोगों के द्वारा तोड़ कर जमीन मालिक के साथ मारपीट किया गया था जिसके बाद जमीन मालिक विद्यानंद शाह ने थाना में आवेदन देकर 8 लोगों को दिवाल तोड़ने व मारपीट करने का आरोपी बनाया था।
बख्तियारपुर थानाध्यक्ष ने प्रथम दृष्टीया उपरोक्त घटना को जमीनी विवाद समझ मामले को थाना में लगने वाले अंचलाधिकारी/थानाध्यक्ष के जनता दरवार में भेज मामले की सुनवाई को 27 मई की तिथि निर्धारित कर दोनो पक्षों को कागजात लेकर उपस्थित रहने को कहा गया। 27 मई को दोनो पक्षों को लोग अपने-अपने कागजात लेकर उपस्थित हुये,अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष ने दोनो पक्षों को कागजात के अवलोकन उपरांत एक पक्ष के कागजात को सही पाते हुये दुसरे पक्ष के कागजात को फर्जी पाया। अंचलाधिकारी/थानाध्यक्ष ने तत्काल बेबजह जमीन में दिये दिवाल तोड़ने व मारपीट करने के आरोप में दुसरे पक्ष के उपस्थित पांच लोगो को हिरासत में ले लिया।
अंचलाधिकारी धमेन्द्र पंडित व थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि कुछ लोग यहां जमीन संबंधी फर्जी कागजात व दबंगई के बल पर बेबजह भूमि विवाद बना जमीन मालिक व प्रशासन को तंग तबाह करने का काम किया करते है जिनमें एक मामला आज का भी है।
वही थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि गत 9 मई को घटित घटना के आलोक में विद्धानंद साह के दिये गये आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर आरोपी अर्जून चौधरी,चंडी चौधरी,लालबहादूर चौधरी,मंगल चौधरी,रविश कुमार को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक हिरासत में भेज कर उक्त घटना की जांच शुरू कर दी है ।
Next Post
Comments are closed.