खुंटी। जिला पुलिस ने पोस्टर काटने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवकों में मुरहू के बुरुहातु गांव निवासी नरसिंह हस्सा पुर्ती और अड़की के मुरगीडीह निवासी संजय बोदरा उर्फ सोमा बोदरा शामिल है।
संजय बोदरा किराये के मकान मे मुरहु के मेलाटांड़ मे रहता था एसपी अश्विनी कुमार सिंहा ने कहा दोनों बिरसा काँलेज के बीए के छात्र इन्हें दो हजार रुपये देकर पोस्टर बैनर लगवाये गए । वही पुलिस पकड़े लोगो से किसने बैनर पोस्टर लगवाए इस संबंध मे पुछताछ कर रही है।
Comments are closed.