दुमका- सीएम को भाषण के दौरान युवक ने रोका, कहा- सिर्फ बोलिये नहीं सर, कार्रवाई कीजिये….पूरी सभा हुई स्तब्ध
सोनम कुमारी।
दुमका। मुख्यमंत्री रघुवर दास को बुधवार को दुमका में एक युवक ने भाषण देने के दौरान ही टोक दिया और चिल्लाकर बोला। सर , सिर्फ बोलिये नहीं कार्रवाई कीजिये। हमारे ब्लाक में भष्टाचार चरप पर है। कुछ कीजिये। यह कहते हुए वह मंच की ओर बढ़ने लगा। मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। दरअसल हुआ यूं कि शहर के आउटडेार स्टेडियम में प्रमंडलस्तरीय पंचायत स्वयसेवकों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंनें झारखंड को भष्टाचार मुक्त करने की अपनी प्रतिबद्वता दुहराते हुए कहा कि आज भी राज्य के कई प्रखंड व थाना में भष्टाचार का बोलबाला है। वहां के कई अधिकारी महात्मा गांधी के फोटो देखे बिना जनता का कोई काम नहीं करते है। उनका इसारा बगैर घूस दिये काम नहीं होने की ओर था। इतना कहना था कि मंच के सामने बैठा गोडडा जिला के बोआरीजोर प्रखंड का अजीत कुमार मंडल नामक युवक चिल्ला उठा। उसने कहा कि सर, सिर्फ बोलिये नहीं कार्रवाई भी कीजिये। हमारे ब्लाक में भष्टाचार चरप पर है। इसपर सीएम भाषण अपना बीच में रोक दिया और कहा कि तुम अभी चुप रहो । हम तुम्हारी बात भी सुनेगें। उसके बाद मुख्यमंत्री ने जब अपना संबोधन समाप्त किया। तो उसके बाद माईक युवक की ओर देने को कहा। युवक ने कहाकि सर जिस प्रकार दिल्ली से गांव के विकास के लिए एक रूप्याआता है और गांव तक वह एक पैसा में बदल जाता है उसी प्रकार हमारे ब्लाक की भष्टाचार की शिकायत आप तक पहुचते हुए झीण हो जाती है। इसलिए आज तक भष्टाचार पर हमारे ब्लाक मंे किसी भी पदाधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसपर सीएम ने कहाकि तुम्हारी पीड़ा से हम भी परिचित है। हमने स्वय देखा है कि ब्लाक में एक विचैलिया वृद्वावस्था पेंशन स्वीकृत कराने के नाम पर गरीबों से 50 -50 रूप्या लेता है । इसी विचैलिया प्रथा को तो हमें समाप्त करना है। उन्होंनें युवक से पूछा इसका तुम समाधान बताओ। युवक ने तुरत कहा। सर जितने भी पंचायत स्वयसेवकों को आप ने नियुक्त किया है उससे सीधा संवाद रखिये। उनकी बात आप सुनिये। देखिये राज्य व जिला से भष्टाचार कैसे नहीं समाप्त होता है। इसपर सीएम ने कहा कि तुम्हारी बात पर गौर किया जायेगा। इस दौरान वहां उपस्थित सैकड़ों की भीड़ युवक के बातों का तालियां बजाकर समर्थन कर रही थी। इस दौरान कई बार अधिकारी आये औरयुवक से समय का अभाव बताकर माईक छिनना चाहा लेकिन सीएम उसे बोलने दो कहकर उसकी बात सुनते
Comments are closed.