मुबई।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेलिकॉप्टर निलंगा से लातूर के लिए उड़ान भर रहा था। लेकिन किसी तकनीकी खराबी के चलते वह क्रैश लैंड हो गया। बताया जा रहा है कि सीएम फडणवीस को इस हादसे में कुछ चोटें भी आई हैं। उन्हें प्राथमिक इलाज दे दिया गया है।बताया जा रहा है कि घटना के वक्त उस हेलिकॉप्टर में एक विधायक समेत चार लोग थे। एक समाचार चैनल से बातचीत में सीएम फडणवीस ने कहा कि वे एकदम ठीक हैं। हालांकि, इतनी बड़ी चूक पर कदम उठाए जाने के लिए फडणवीस ने कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ये हेलिकॉप्टर सिर्फ 5-6 साल ही पुराना है इसलिए हादसे की जांच गंभीरता से होगी।
Comments are closed.