सहरसा-किसके सर सजेगा नगर पंचायत का चैयरमैन ताज

54
AD POST

जुगाड़ लगाना हुआ शुरू,चाय पान दुकान पर चर्चा तेज
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की समीक्षा:-
पन्द्रह सदस्यीय नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर में चुनाव परिणाम आ जाने के साथ चैयरमैन पद के लिये जुगाड़ लगाना शुरू हो गया है। वही चाय पान की दुकानों से लेकर गली-मुहल्लों में इस पर चर्चा होने लगा है ।
इस बार के परिणाम पर पहले गौर कर ले तो कुल 15 पार्षदों में नौ पुराने पार्षद पुन: जीत कर आये है वही छ: नये चेहरे ने जीत दर्ज की है। अभी चैयरमैन व उप चैयरमैन पद के चुनाव की तिथि की घोषणा नही हुई है लेकिन अभी से ही इस पद के दावेदार अपने पक्ष में जीते पार्षदों को गोलबंद करने में जुट गये है। वही चाय पान की दुकानों पर हो रहें चर्चो पर नजर दें तो इस बार भी चैयरमैन का पद किसी महिला को ही मिलने की बात कहीं जा रही हैं। वही क्षेत्र से संबंध रखने वाले दो बड़े दिगग्ज नेता की भी नजर चैयरमैन पद पर रहेंगी इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता है। चैयरमैन पद पर काबिज होने के लिये इन दोनो नेताओं के आर्शिवाद की बहुत ही जरूरत होगी। ऐसा कम ही संभावना दिख रही है कि कोई एक पार्षद को दोनो नेताओं का आर्शिवाद मिले। ऐसे में यह पद दोनों चिरप्रतिद्वन्दी नेता के बीच फस जाय इस बात से भी नकारा नही जा सकता है। ऐसे में देखना बड़ा दिलचस्प होगा की यह पद किसके पल्ले बैठती है।
ब्लाक चौक गेट पर स्थित चर्चित अनुज चाय दुकान पर चल रहें चर्चे पर गौर करें तो बीबी जैनब,रमा देवी,चन्द्रमणी का नाम सबसे आगे इस पद के दौर में चल रहा है। वही उप चैयरमैन पद के लिये विकास कुमार विक्की,रौशन आरा,कलावती देवी के नामों की चर्चा जौर पर है।
कुछ चर्चित चेहरों पर गौर करें। बीबी जैनब वार्ड नं 6 से नये चेहरे जीत कर आये है पर चर्चित चेहरे के रूप में अपनी पहचान रखते है। वार्ड नं 9 या यू कहें हॉट सीट से दुबारा जीते चन्द्रमणी। वार्ड नं एक से दुबारा जीते रमा देवी। वार्ड नं 11 से पूर्व नप उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की। वार्ड नं 8 से निवर्तमान उपाध्यक्ष रौशन आरा ये सब कुछ चर्चित चेहरे है जो हमेशा अपनी उपस्थिती नगर पंचायत क्षेत्र में किसी ना किसी रूप में बनाये रखते है। बीबी जैनब खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केेसर के स्टेट हेड मो हस्सान आलम के रिस्तेदार है तो रमा देवी पूर्व विधायक अरूण यादव के रिस्तेदार है। वही हॉट सीट से जीते चन्द्रमणी पूर्व विधायक स्व रामचन्द्र प्रसाद के पुत्र होने के साथ-साथ जदयू नेता के रूप में पहचान रखते है। ऐसे में विधायक दिनेश चन्द्र यादव व पूर्व विधायक अरूण यादव के बीच अपनी गहरी पैठ इनकी दावेदारी को मजबूती प्रदान कर रही है।
यहां बताते चले कि नगर पंचायत के चैयरमैन पद अनारक्षित है। पिछले वार सीमा गुप्ता को ताज मिला था जो पांच वर्षो तक चला।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More