जमशेदपुर। घाघीडीह केन्द्रीय कारा में बंद विचाराधीन कैदी चानू चैरसिया शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के दौरान हथकड़ी लगी रस्सी को खोलकर फरार हो गया, लेकिन दो सिपाहियों ने दौड़ाकर उसे तुरंत ही पकड़ लिया। सिपाहियों का नाम शशिकांत महतो और तपनचन्द्र मंडल है। कैदी चानू परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह का रहने वाला है। वह पिछले ढाई माह से जेल में बंद है। उसे आज पवन कुमार, प्रथम न्यायिक दंडाध्किारी की अदालत मंे पेशी के लिए जेल से कोर्ट परिसर में लाया गया था।

