जमशेदपुर।
.बच्चा चोर के अफवाह में ग्रामीणों के पहल से पुलिस ने एक अपराधी को धर दबोचा चार अन्य अपराधी भागने में सफल रहें ।.वहीं सुंदर नगर थाना के पुलिश ने भीतर दाड़ी गावं के ग्रामीणों को आज सुंदर नगर थाना परिसर में माला पहनाकर सम्मानित किया ।बताया जा रहा है की भीतर दाड़ी गावं में पांच अपराधी 23 मई को कही घटना को अंजाम देने वाले थे ।वहीं ग्रामीणों को शक हुआ कि कही बच्चा चोर तो नहीं वहीं ग्रामीणों ने इन लोगो को पकड़ने का प्रयास किया जिसमे चार अपराधी भागने में सफल रहें एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड लिया और गावं में ही एक घंटे तक रखा। सबसे खास बात है की ग्रामीणों ने अपराधी के साथ मार पिट भी नहीं की।.वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना दिया ।पुलिस भी घटना स्थल में तुरंत पहुंची और युवक को अपने साथ थाना लाई।वहीं पुलिस ने युवक से कड़ी पूछ ताछ के दौरान पता चला की वह पेशेवार अपराधी है और किसी घटना को अंजाम देने वाले थें ।वहीं पुलिस ने जिस युवक को पकड़ी हैं उसका नाम फैजाउल होदा उर्फ़ बिक्की है ।जो कई घटना को अंजाम दे चुका हैं ।वहीं सुंदर नगर थाना प्रभारी दिलीप यादव का कहना है की कोल्हान में बच्चे चोरी के अफवाह से लोग परेशान हैं कई लोगो की जान जा चुकी हैं ऐसे में ग्रामीण ने अफवाह को नकारते हुए।पुलिस की मदद लिया और एक अपराधी को ग्रामीणों के सहोगय से पकड़ा गया जिसे हमलोग सम्मानित कर रहें हैं।
Comments are closed.