● भाजपा कार्यालय में कटेगी केक, बर्मामाइंस कुष्ठ आश्रम में फ़ल वितरण
● सप्ताह भर विभिन्न मण्डलों में होगा कार्यरम
जमशेदपुर।
केंद्र की मोदी सरकार के सफ़लतम तीन वर्ष आगामी 26 मई को पूरे हो रहे हैं। इस उपलब्धि को भारतीय जनता पार्टी समारोह पूर्वक मनाने की तैयारी में जुटी है। इसी क्रम में मंगलवार को जमशेदपुर महानगर भाजपा के जिला पदाधिकारियों की बैठक साकची कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता वरीय उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि आगामी 26मई को मोदी सरकार के तीसरी वर्षगाँठ को भारतीय जनता पार्टी सादगीपूर्ण ढंग से मनायेगी। इन दौरान बीते वर्ष हुए भव्य आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों से परहेज़ रखा जाएगा। पार्टी की ओर से बताया गया की हाल के दिनों में शहर में अफ़वाह के वारदातों ने कई निर्दोषों की जीवन लीला समाप्त कर दी। बावजूद इसके कई दल और संगठन इस मुद्दे को तूल देकर साम्प्रदायिक रंग देने की फ़िराक में है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जश्न के समारोहों से परहेज़ रख पीड़ितों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करेगी।
बताया गया कि 26 मई को जिला भाजपा द्वारा बर्मामाइंस अंतर्गत कुष्ठ आश्रम में फ़ल वितरण कर सेवा-संकल्प दिवस के रूप में तीसरी वर्षगांठ मनाई जाएगी। इसके अलावे सभी मण्डलों में एक सप्ताह के भीतर संबंधित कार्यक्रम करने को निर्देशित किया गया है। कहा कि मण्डलों में बूथ स्तर तक सरकार के उल्लेखनीय योजनाओं के रिपोर्ट कार्ड लेकर जनअभियान चलाये जाएंगे जिसमें मण्डलों के प्रभारी के अलावे प्रदेश एवं जिले के वरीय नेता मुख्य रूप से मौजूद रहकर संबोधन करेंगे।
बैठक के दौरान ही बच्चा चोरी के अफ़वाह के पश्चात उत्पन्न हिंसक और अराजक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ हीं इस दिशा में पुलिस को दोषियों पर कठोर कार्यवाई करने की अपील की। कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रशासन को यथासंभव सहयोग करेगी।
● विगत सोमवार को काशीडीह स्कूल के दीवार गिरने की दुर्घटना में मृत पटमदा निवासी सब्जी विक्रेता महिलाओं को सरकारी प्रावधान के मुताबिक मुआवजा राशि दिलाने हेतु भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा, जिला मंत्री राकेश सिंह, अमरजीत सिंह राजा एवं पटमदा मंडल अध्यक्ष ने अंचलाधिकारी समेत ज़िले के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों से वार्ता कर अविलंब मुआवजा राशि देने का आग्रह किया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने की तथा संचालन महामंत्री चंद्रशेखर गुप्ता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने किया। इस दौरान विशेष रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा के अलावे जिला पदाधिकारियों में जिला उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा,बारी मुर्मू , जिला मंत्री विमलकांत झा,राकेश सिंह,सुनील बारी,शिखा राय चौधरी,अरुण कुमार मिश्रा,पुष्पा तिर्की,जिला मीडिया प्रभारी अंकित आनंद,मुख्यालय प्रभारी अमरजीत सिंह राजा,जिला कार्यालय प्रभारी परेश कुमार मुखी समेत मोर्चाध्यक्षों में किसान मोर्चा के मूचिराम बाउरी,अनुसूचित जाती मोर्चा के विमल बैठा मौजूद रहें।
Comments are closed.