गम्हरिया
—–
प्रखंड के डुमरा पंचायत में सरायकेला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीणों संग एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बच्चा चोरी की अफवाह से लोगों को दूर रहने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी की घटना कहीं ंसे भी सत्य नहीं है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दुष्प्रचार कर यह मामला उछाला जा रहा ह। उन्होने ग्रामीणों से किसी भी हाल में कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की अपील करते हुए ऐसी सूवनाएं मिलने पर प्रशासन को अवगत कराने की अपील किया। बैठक के बाद गांवों में भ्रमण कर उन्होने लोगेा को बताया कि बच्चो चोरी का कोई भी मामला किसी भी थाना में दर्ज नहीं है। ऐसी अफवाहों से लोग बचें। इस मौके पर मुखिया पियो हांसदा, वार्ड सदस्य कालीराम सोरेन, सीमा बाऊ, पंसस भादो मांझी, कांड्रा थाना प्रभारी रवीश कुमार सिंह, सअनि रणधीर कुमार सिंह, विद्यार्थी कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.