जमशेदपुर-आर वी एस इंजीनियरिंग काॅलेज ने मनाया 14 वाँ स्थापना दिवस

109

 

जमशेदपुर।

स्थानीय आर0 वी0 एस0 काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी, में 14 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह का उदघाट्न काॅलेज के अध्यक्ष श्री बिन्दा सिंह ने दीप प्रजज्वलित कर एवं केक काट कर किया। मुख्य अतिथि काॅलेज के अध्यक्ष श्री बिन्दा सिंह, सचिव श्री भरत सिंह, कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह, कार्यकारी सदस्य श्री शक्ति सिंह, निदेशक प्रो0 (डाॅ0) एम पी सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के अलावा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण मौजूद थे। अपने भाषण में श्री बिन्दा सिंह ने कहा कि आप सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के बल पर ही आज काॅलेज को बिहार एवं झारखण्ड राज्य के निजि संस्थानों में सबसे अच्छा संस्थान होने का पुरस्कार मिला है। श्री बिन्दा सिंह ने जहाँ संस्थान की खासियत को गिनाया वहीं उन्होंने कुछ कर्मचारियों को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि काम पर ध्यान दें और खास कर उन्होंने विद्यार्थियों को पूर्ण सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जितना मेहनत कर हम इस मुकाम पर पहुँचे है उसे बनाये रखने के लिए हमें और भी मेहनत करनी होगी वरना हम आगे की ओर बढ़ने के बजाय पिछे की ओर अग्रसर होंगे। हमारी कोशिश है कि काॅलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा जल्द मिले ताकि हम और भी नई कोर्सेस शुरू कर सकें। सचिव श्री भरत सिंह ने अपने समबोधन में सभी शिक्षक एवं शिक्षकेŸार कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज हमारा काॅलेज तेरहवीं वर्षगाँठ मना रहा है और जिस सफलता के साथ हमने यह तेरह वर्ष पुरे किए हैं उस सफलता के पिछे आप सभी की मेहनत ही है। हम लोगों ने सिर्फ कोशिश की थी, उस कोशिश को सफल आपने ही किया है, और सबसे ज्यादा हम आभारी है तो प्रो0 (डाॅ) एम पी सिंह केे जिन्होंने न रात देखा न दिन जब भी जरूरत पड़ी इस काॅलेज को, वो काॅलेज कैम्पस में मौजूद रहे। इसके पहले संस्थान के निदेशक प्रो0 (डाॅ) एम पी सिंह ने चेयरमैन एवं शासीनिकाय के सदस्यों का मंच पर स्वागत किया तथा अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि गौरवशाली उपल्बधियों के बाबजूद हमें कड़ी मेहनत आगे भी करनी पडे़गी ताकि संस्थान का भविष्य भी स्वर्णिम हो। समारोह में देवघर पंचायत के पुर्व मुख्यिा श्री अबोध सिंह, कड़ाकर गौर, नेगी सिंह आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More