जमशेदपुर ।
जिला पुलिस ने 20 मई को मानगो और धतकीडीह में हुए बवाल में पुलिस पर पथराव करने और मानगो थाने और धतकीडीह टीओपी में तोडफ़ोड़ करने के मामले में 155 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है और कई अन्य पर भी एफआइआर दर्ज हुई है। नामजदो एवं अन्य लोगों को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से चिन्हित किया गया हैं। इनमें से मानगो से 14 और धतकीडीह से छह उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आजाद नगर थाने में भी एक एफआइआर दर्ज हुई है। बवाल के इस पूरे मामले में मानगो थाना में तीन, आजाद नगर व साकची थाने में एक-एक और बिष्टुपुर थाने में दो प्राथमिकी दर्ज हुई है।
उक्त जानकारी उपायुक्त अमित कुमार और एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में सयुक्त रुप से संवाददाता सम्मेलन कर दी। उपायुक्त और एसएसपी ने बताया कि अन्य माध्यमों से भी अभियुक्तों की पहचान की जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि सभी आरोपियों के साथ कड़ाई से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि शनिवार को जब मानगो में भीड़ उग्र हुई तभी इत्तेफाक से दो कंपनी रैफ सही समय पर वहां पहुंच गई। इससे जिला प्रशासन ने हालात पर वक्त रहते काबू पा लिया। एसएसपी ने कहा कि मानगो में बवाल करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अभियुक्त चाहे कितने भी असरदार हों और किसी भी संस्था से जुड़े हैं उन्हें कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत कतई नहींं दी जाएगी।
बागबेड़ा के नागाडीह हत्याकांड में 17 नामजद
बागबेड़ा के नागाडीह में गढ़ाबासा के गंगेश गुप्ता, जुगसलाई की नयाबस्ती के गौतम वर्मा और विकास वर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने 17 लोगों को नामजद किया है। एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि इनमें से चार युवाओ की हत्यारोपियों को बबलू पात्रो, गोपाल टुडू, पेंटर सरदार और अशोक पात्रो को गिरफ्तार कर लिया हैं। उन्होने कहा कि नागाडीह समेत अन्य सभी मामलों के आरोपियों की तलाश में छापामारी चल रही है। अगर आरोपी एक-दो दिन में गिरफ्तार नहीं होते तो पुलिस इनकी कुर्की-जब्ती करेगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। एसएसपी ने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। घटना को अंजाम देने के लिए गांव वालों का पूरा हुजूम एकत्र था। इनमें महिलाएं और नव युवक भी थे। इनकी तलाश में लगातार छापे मारे जा रहे हैं। ज्यादातर आरोपी फरार हैं।
बागबेड़ा थानेदार निलंबित
एसएसपी ने बताया बागबेड़ा के नागाडीह में बागबेड़ा के थानेदार आमिश हुसैन घटनास्थल पर पहुंच गए थे। जांच में पता चला है बागबेड़ा थाना प्रभारी की लापरवाही की बात सामने आई है। इस कारण उन्हे निलंबित कर दिया गया है। उनकी स्थान पर गोविंदपुर थाने के वर्तमान थाना प्रभारी राकेश रंजन बागबेड़ा थाना भी संभालेंगे। हालात ठीक होने तक राकेश रंजन बागबेड़ा में बने रहेंगे। गोविंदपुर थाने की कमान वहां के सर्किल इंस्पेक्टर के पास रहेगी।
Comments are closed.