समस्तीपुर-विधुत कार्यालय को प्रखंड मुख्यालय में शिफ्ट करने के आश्वासन के बाद घेराव समाप्त

115

 

समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट

सभी टोला-मुहल्ला को तीन फेज व निर्बाध बिजलीसह मिले।

नियमित रिडिंग-बिलिंग व अनाप-शनाप भेजे गए बिल सुधार की गारंटी करे विभाग
विभागीय मनमानी नहीं रूका तो आमरण अनशन जून से
ताजपुर, 22 मई 2017
विधुत से संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग को लेकर आज चिलचिलाती धूप के बाबजूद साईकिल, मोटर साईकिल एवं पैदल ग्रामीणों का जत्था हाथों में भाकपा माले का झंडे-बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियाँ हाथों में लेकर मोतीपुर मस्जिद के पास से जुलूस निकालकर सिरसिया स्थित पावर ग्रीड पहुँचकर ग्रीड का जोरदार धेराव किया।मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया।ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, विजय कुमार, विन्देश्वर सिंह , संजय शर्मा,मुंशीलाल राय, सुखदेव ठाकुर, मो० तैयब, केशु उपाध्याय, आदि ने सभा को संबोधित करते हुए विधुत विभाग के अधिकारियों की नाकामियाँ की जमकर चर्चा की।

जर्जर तार-पोल, ट्रांसफर्मर बदलकर संपूर्ण प्रखंड में तीन फेज तार लगाकर प्रतिदिन 20 घंटे विधुत आपूर्ति की गारंटी करने, त्रुटिपूर्ण बिल सुधारने, अनाप-शनाप बिल भेजने पर रोक लगाने, विधुत सुधार का कार्य प्रारंभ करने, कार्यालय में मिस्त्री-कर्मी आदि की कमी दूर करने, ग्रीड की क्षमता बढाने, लो वोल्टेज की समस्या हल करने समेत अन्य मागों से संबंधित स्मार -पत्र मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जे ई को सौपकर यथाशीध्र मांग पूरा करने अन्यथा जून में ग्रीड पर आमरण अनशन करने की घोषणा की।
जे ई एवं फोन पर वरीय विधुत अधिकारी से वार्ता के दौरान विधुत कार्यालय को जल्द मांगों के अनुरूप प्रखंड मुख्यालय के भवन में लाये जाने की धोषणा की जानकारी प्रतिनिधिमंडल द्वारा लौटकर सभा में रखते ही जोरदार ताली नारेबाजी के साथ सभा की समाप्ति की घोषणा की गई।
मौके पर माले नेता सह इनौस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आंदोलनकारियों की मांग को जिला प्रशासन, प्रखंड प्रशासन के पहल पर विभाग ने हामी भर दी है।अब कार्यालय प्रखंड में शिफ्ट होगा।इससे विभाग को प्रशासन के अलावे जनता का भी सहयोग मिलेगा।इस बडी जीत पर आंदोलनकारी के साथ ताजपुरवासी के सहयोगात्मक रवैया के प्रति धन्यवाद ज्ञापन करने के साथ ही सभा समाप्ति की घोषणा की गई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More