चाईबासा-वज्रपात ने ली तीन की जान

117

चाईबासा(जगन्नाथपुर) । बगान में पानी पटाने गये तीन लोगों की वज्रपात से मौत हो गयी है । जबकि दो लोगों गंभीर रुप से घायल हो गये । प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को रोज की तरह सुखलाल कोड़ा अपने दो पुत्र मंगल व जमदार कोड़ा के साथ अपनी बगान में पानी पटाने गये थे । तभी अचानक तेज हवा पानी व वज्रपात होने लगी । हवा पानी से बचने के लिए सुखलाल अपने दो पुत्र व अन्य दो लोगों ने पास स्थित पानी फिल्टर घर में घुस गये । इसी बीच वज्रपात फिल्टर घर के ऊपर गिर गया । जिसमें सुखलाल कोड़ा , उसके पुत्र जमदार कोड़ा व सोवन कोड़ा की आठ वर्षीय पुत्री मौके पर ही दम तोड़ दिया । जबकि सुखलाल के दूसरा पुत्र बागुन व भतीजा मंगल कोड़ा गंभीर रुप से घायल हो गया । सूचना पाकर बीङीओ रामनारायण खालखो पताहातु गांव घटना स्थल पहुंच कर घायल को अस्पताल पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More