चतरा/ कुंदा- थाना क्षेत्र के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के हेंदिया कला में छापेमारी अभियान सीआरपीएफ व जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । अभियान में पुलिस को 3 नॉट 3 राइफल दो पीस, 3 नॉट 3 राइफल का 172 राउंड गोली, दो भरमार राइफल( भराठी राइफल) एक इलेक्ट्रिकल डेटोनेटर 4 मोबाइल और कैश 9 हजार रुपया और 3 पाउच बरामद हुआ है। सीआरपीएफ 190 बटालियन सहायक कमांडेंट अमर सिंह, 190 बटालियन सहायक कमांडेंट द्वितीय अजय कुमार, एसडीपीओ ज्ञानरंजन कुंदा थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
Comments are closed.