चाईबासा।
दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा डोगपोशी- मालुका स्टेशन के बीच ट्रॉफीक कम पावर ब्लॉक के कारण हावड़ा- बडबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस रविवार को चाईबासा तक ही चली। इस ट्रेन को चाईबासा से ही बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस बनाकर वापस कर दिया जाएगा। वही 58110 गुवा –टाटानगर पैसेजर ट्रेन को नियत्रीत करके टाटानगर लाया जाएगा।
इस सर्दभ मे बताया जाता है कि मालुका- डोंगापोशी स्टेशन और केन्दोपोशी – मालुका के बीच सुबह 10.30 से शाम के 5 बजे तक साढे छ घंटा सव वे निर्मांण के लिए ट्रॉफीक सह पावर ब्लॉक किया जा रहा है।इस कारण हावड़ा- बडबिड-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को चाईबासा- बड़बिल के बीच रद्द कर दिया गया।
Comments are closed.