सहरसा-केन्द्रीय सड़क निधि से डेगराही में बनेगा पुल व सड़क

79
AD POST

खगड़िया सांसद के पत्र के आलोक में हुई कार्यवाही
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
कोसी दियारा-फरकिया वासियों के द्वारा गत दिनों सड़क व पुल की मांग के लिये किये गये आमरण अनशन व धरना प्रदर्शन अब रंग लाने लगा है।
खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केेसर के अथक प्रयास की वजह से अब कोशी दियारा वासियों के दिन बहुरने वाले हैं। कोसी नदी के डेंगराही घाट में केंद्रीय सड़क निधि से पुल व सड़क का निर्माण होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकड़ी ने इसके लिए संबंधित विभाग के कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
उपरोक्त बातें की जानकारी देते हुये कोसी पीड़ित मुक्ति मंच के सचिव रामभरोश प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये कहा कि कही। सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर फरकिया दियारा के डेंगराही घाट पर विगत 19 फरवरी से 2017 से पुल निर्माण के लिए सहरसा एवं खगड़िया जिला के लोगों के द्वारा 17 दिनों तक आमरण अनशन किया गया था। जिला पदाधिकारी व प्रतिपक्ष के नेता के आश्वासन पर आमरण अनशन समाप्त हुआ था। तत्पश्चात पुल एवं सड़क के सर्वे उपरांत डीपीआर तैयार किया गया था।
पिछले 13 अप्रैल 2017 को केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने अपने पत्र संख्या 1226806 से डेंगराही घाट एवं खगड़िया जिला के सुगरकोल में केंद्रीय सड़क निधि से पुल बनाने के लिए अग्रिम कार्रवाई हेतु मुख्य अभियंता ब्रिज-सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने ने बताया कि इस पुल के बन जाने से मुंगेर, खगड़िया तथा सहरसा का सीधा संपर्क हो जाएगा। खगड़िया से सहरसा की दूरी घट कर मात्र 38 किलोमीटर रह जाएगी। साथ ही मुंगेर घाट से सहरसा जिला के बाबा मटेश्वर धाम जो मिनी बाबा धाम के नाम से प्रचलित हैं। जहां लाखों कांवरिया जलाभिषेक करने जाते हैं। इस मार्ग के बन जाने से कांवरिया मार्ग भी बन जाएगा और इसकी दूरी भी 20 किलोमीटर कम हो जाएगी।
यहां बताते चले कि खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केशर ने केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री को पत्र के माध्यम से फरकियावासियों के मांग को लेकर पत्र लिखा गया था। जिसके जवाब में श्री गडकरी ने 13 मार्च 2017 को श्री चौधरी को पत्र संख्या 1226806 के माध्यम से इसकी जानकारी दी। सांसद के इस कार्य की श्राहणा करते हुये स्थानिय नेताओं ने कहा कि सांसद का यह कार्य स्वागत योग्य है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More