पश्चिम सिहभूम। जिला केके चक्रधरपुर अनुमंड़ल के चक्रधरपुर में बाटा चौक स्थित मंगलवार को हथियार से लैश अज्ञांत अपराधियों ने इलाहाबाद बैंक में दिन दहाड़े करीब 17 लाख रूपये लूट कर ले गये।साथ ही अपराधियों नें बैंक के सुरक्षा कर्मी को रिवालवर के बट से मार कर घायल कर दिया तथा सुरक्षाकर्मी के बंधुक भी लूट कर ले गयें।और जाते जाते बैक के सी सी टी वी हार्ड डिस्क भी खोल कर अपने साथ ले गए।
वहीं इस घटना को लेकर चक्रधरपुर में अफरातफरी मचा रहा।बाद में घटना कि सूचना पाते ही घटना स्थल का जायजा व मामलें की जानकारी लेने के एसपी अनिश गुप्ता व एसडीपीओ पहूंचे। वहीं इस सबंध में बैक प्रबंधक के शिकायत पर चक्रधरपुर थाना में अज्ञांत अपराधियों के बिरूद्व मामला दर्ज करायें जाने की सूचना है।मिली जानकारी के अनुसार अज्ञांत अपराधियों नें बैंक में मुख्य द्वार से ही हथियार के बल पर बैंक में प्रवेश कर गयें इस दौरान बैक के सुरक्षाकर्मी बिरेंद्र बोयपाई अपराधियों को बैंक में जाने से रोका था।इस बिरोध के कारण ही अपराधियो नें सुरक्षा कर्मी को रिवालवर की बट से मार कर घायल कर दिया गया।इसके बाद हथियार से लैश नकाब पोश अपराधी बैंक के अंदर प्रवेश कर कैश कांउटर में प्रवेश कर गया तथा हथियार दिखा कर करीब लाख लूट कर ले गये।अपराधियों ने जाते वक्त घायल सुरक्षाकर्मी बिरेंद्र बोईपाई का बंधुक भी लूट कर ले गये।घटना की सूचना पाते ही चक्रधरपुर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबिन किया जा रहा है।वहीं घटना की सूचना पाते ही एसपी अनिश गुप्ता भी पहुंच कर मामले की जानकारी हांसिल की। वह घटना की पुष्टि करते हुए चक्रधरपुर के एसडीपीओ अमन कुमार ने बताया की लुटेरों की पहचान कर ली गई है ऐसी आशा व्यक्त की जा रही है खरसावां से आकर लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है घटना के समय चार लोग मौजूद थे और सभी लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है लुटेरों ने बैंक में मौजूद CCTV के हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए हैं पुलिस जल्द ही सारे आरोपी को पकड़ लेगी इसके लिए जगह-जगह पुलिस के द्वारा छापेमारी भी की जा रही ।
Comments are closed.