अगामी 25 मई को किसान भवन में संघ का होगा गठन
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
प्रखंड के मोहनपुर पंचायत स्थित सरकार पंचायत भवन में मंगलवार को प्रखंड के वार्ड सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई।
सत्तरकटैया प्रखंड अध्यक्ष ललन यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सरकार द्वारा वार्ड सदस्यों को दी गई जिम्मेदारी की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने हमलोग को पंचायत की विकास की रूपरेखा तय करने की जो जिम्मेदारी दी है वह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है इस जिम्मेदारी को इमानदारी पूर्वक निर्वहन करना होगा। सरकार ने मुखिया से ज्यादा जिम्मेदारी हमलोगों को दी है। वही हमलोग जबतक एकजूट नही होंगें तब तक कुछ नही कर पायेंगें। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगामी 25 मई को प्रखंड मुख्यालय के ईकिसान भवन में प्रखंड के सभी वार्ड सदस्यों की एक वृहत बैठक आयोजित की जायेगी इसी बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड वार्ड सदस्यों संघ का गठन आपस में चुनाव कर दी जायेगी। इस बैठक को सफल बनाने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मो कलाम,बिजेन्द्र यादव,कौशल सिंह,अशोक मेहता,धनंजय कुमार,राजो चौधरी,रविन्द्र राम,गुलो खातून,प्रदीप यादव,मीरा देवी आदि मौजूद रही।
Next Post
Comments are closed.