जीविका दीदी अपने पति संग बैंक से रूपये निकाली कर जा रहें थे घर
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
बख़्तियारपुर थाना अंतर्गत मुख्य बाजार में सोमवार की शाम जीविका दीदी दम्पति के मोटर साईकिल की डिक्की तोड़ कर उचक्कों ने 45 हजार रूपये उड़ा लिये। दोनो पति-पत्नी बैंक से रूपये निकाली कर बाजार में रूक संतू पीने के रूकने दौरान घटी घटना।
पीड़ीत दम्पति बख्तियारपुर थाना पहुंच न्याय की गुहार लगाई है। घटना के संबंध में थाना को दिये आवेदन में पीड़ित जीविका दीदी शोभा देवी ने कहा कि सोमवार शाम तीन बजकर पन्द्रह मिनट पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक माल गोदाम रोड शाखा से 45 हजार रूपये निकासी किया तथा अपने पति के साथ डिक्की में रुपया रखकर सिमरी बख्तियारपुर बाजार के बड़ी दुर्गा स्थान के समीप पहुंच एवं सत्तू की दुकान में जा कर संतू पीने लगा। इसी बीच अज्ञात उच्चकों ने चुपके से मोटरसाईकिल का डिक्की तोड़ उसमें रखे रूपये निकाल फरार हो गये। संतू पी जैसे ही पीड़ीत दम्पति मोटरसाईकिल पर चढ़ने लगा उसका ध्यान डिक्की पर गया तो हो हल्का किया। दिये गये आवेदन का अवलोकन की गई है। घटना स्थल पर लगे निजी सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।
Comments are closed.