गम्हरिया
—–
बंगाल के सिलागुड़ी में आगामी रविवार 14 मई से आयोजित प्रथम ऑल इन्डिया निमंत्रण खो-खो चैम्पियपशिप में झारखंड प्रदेश से केवल पुरुष वर्ग की टीम भाग लेगी। यह टीम 13 मई को टाटानगर से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए रवाना हुई। उक्त टीम में सरायकेला से छोटू हाँसदा, कृष्णा हाँसदा, वीरसिंह हाँसदा, बलराम हाँसदा, मंगल सवाईया, बोकारों से राहुल कुमार, खुशतर अंसारी, अशोक कुमार तथा गुमला से आस्तिक लोहरा, छोटू हजाम व शिवम कुमार का चयन किया गया है। टीम के कोच सुरेश नारायण चैधरी तथा मैनेजर राजू सरदार व माईकल मार्डी होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए झारखंड राज्य खो-खो संघ के सचिव अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि इसके अलावा आगामी 24 मई से महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित पाँच दिवसीय 28वाँ सब जूनियर नेशनल खो-खो प्रतियोगिता के लिए भी चयन कैम्प का आयोजन गम्हरिया के आदित्यपुर कॉम्पलेक्स कॉलोनी स्थित अरुणोदय क्लब में आगामी 22 मई से प्रारंभ किया जा रहा है। इसमें विभिन्न जिलों से बालक व बालिकाएँ भाग लेंगी।
Comments are closed.