तीन चापानल लगा, कुप और चबुतरा का कार्य शुरू।
तीसरी पीढ़ी को शुद्ध पेयजल नसीब हुआ,
माकपा ने प्रशासन को दी बधाई.
लातेहार -CPIM लातेहार जिला सचिव अयुब खान, पुर्व पंचायत समिति सदस्य फहमीदा बीवी ने अपने समर्थकों के साथ आज दिनांक 07 मई 2017 को चंदवा प्रखंड के कामता के ग्राम चटुआग परहैया टोला पहुंचे प्रशासन द्वारा पेयजल से राहत पहुंचाने के लिए शुरू कराए गए कार्यों का लिया जायजा, कहा कामता पंचायत की ग्राम चटुआग पहना पानी, परहैया टोला, और नन्फुलिया मे गहराए पेयजल समस्या को माकपा ने प्रमुखता से उठाया था, उपायुक्त व बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर ईसे दुर करने की मांग की थी, ईसके बाद जिला प्रशासन ने इस दिसा मे सराहनीय कदम उठाते हुए राहत के लिए पहना पानी, परहैया टोला, मे एक एक चापानल लगवाया, पानी को पीने लायक करने के लिए पहना पानी की चुआंड़ी मे ही कुप का निर्माण कराया जा रहा है, परहैया टोला मे एक चबुतरा का कार्य किया जा रहा है, विद्यालय मे वर्षो से खराब पड़े चापानल को ठीक करा दिया गया, जिससे छात्र छात्राएं सहित पहना पानी के आदिवासी, व आदिम जाति के परिवार काफी हर्षित और प्रसंन्न हैं, नन्फुलिया गांव के नाम से बोरिंग के लिए गए चापानल को ठिकेदार ने गांव के बाहर लगा दिया जिससे लोगो को समुचित लाभ नही मिल पा रहा है, आजादी के बाद कई सरकारें आई और गई लेकिन यहां की समस्या जस की तस बनी रही, माकपा के हस्तक्षेप के बाद थोड़ा सा आज बदलाव हुआ है, हो रह इतने कार्य से ग्रामीणो को काफी राहत पहुंची है, उन्होंने आगे कहा कि यहां एक ही चुआंड़ी से जानवर और आदमी अपनी प्यास बुझा रहे थे, स्कुली बच्चों को पानी के लिए टोले मे भटकना पड़ता था, दुषित पानी की सेवन से लोग हमेशा बिमार पड़ते थे, पुराने चापानल से लाल पानी निकलता था, उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता, उपविकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, और प्रखंड विकास पदाधिकारी देवदत पाठक द्वारा पेयजल संकट की निदान के लिए ठोस कदम उठाया गया , इस छेत्र मे 12 वर्षो से विकास का एक भी काम नही हुआ था, लेकिन अब टोलों मे एक चबुतरा व चुआंड़ी मे कुप का निर्माण कराया जा रहा है, इसी चुआंड़ी की दुषित पानी से दो पीढ़ी गुजारा कर लिए अब जाकर तीसरे पीढ़ी के आदिवासियों को शुद्ध पेयजल नसीब हुआ है, पार्टी ने सराहनीय कार्य के लिए उपायुक्त, उपविकास आयुक्त, व प्रखंड विकास पदाधिकारी को बधाई देती है, साथ ही साथ पुरजोर तरीके से ईस मुददे को उठाने के लिए ईलेक्ट्रोनिक व प्रिंट मीडिया के प्रति भी अभार प्रकट की है, कहा परहैया टोला, पहना पानी ही नही ऐसे समस्या जहां भी है उसे ठीक करने के लिए प्रशासन इसी तरह समुचित कदम उठाए, मौके पर बीनोद परहैया, सौदागर खान, चरका परहैया, सावन परहैया, सनीका मुडा, चंद्रमा परहैया, सुखलाल परहैया, सुगीया परहिन, सहित अन्य लोग शामिल थे,
Comments are closed.