औरंगाबाद ।
जिले के नवीनगर पुलिस ने बसन बिगहा मोड़ के पास वाहन चोरी के मामले में दो भाइयो को गिरफ्तार किया है . गिरफ्तार लोगो का नाम संजय सिंह और रविरंजन कुमार है .दोनों गिरफ्तार युवक हुसैनाबाद थाना इलाके के रहने वाले है और कुछ दिन पूर्व नवीनगर में हुए बाइक चोरी मामले में अभियुक्त भी है . पूछताछ के क्रम में नवीनगर पुलिस को पता चला की जिस दोनों भाइयो को वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार कर थाना लाया गया है दरअसल वह भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े नक्सली है और नक्सली वारदात में फरारी काट नवीनगर थाना इलाके में रह रहे है .नवीनगर पुलिस ने हुसैनाबाद (झारखंड) पुलिस को जानकारी दी तब जाकर हुसैनाबाद पुलिस नवीनगर आई और पूछताछ के क्रम में पता चला की दोनों भाई नक्सली संगठन भाकपा माओवादी से जुड़े है और पुलिस के साथ कई मुठभेड़ और अन्य वारदात में शामिल है .नवीनगर पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया है .
Comments are closed.