मधुबनी । राजकुमार झा
लौकहा.मधुबनी मुख्य मार्ग पर बाबूबरही थानान्तर्गत भुपट्टी चौक के समीप बस पलटने से एक बच्चे की मौत एवं दर्जनों यात्री घायल हो गये। जिसमे अधिकांश घायल की हालत नाजुक है।
शुक्रवार दिन के 11 बजे के आसपास बी आर 7 पी .2974 नंबर की दरभंगा केसरी बस लौकहा से राजनगरए मधुबनी की ओर आ रही थी। बस भुपट्टी चौक के नजदीक पेट्रोल पम्प के पास पहुँची उसी समय एक साईकल सवार को बचाने के क्रम में बस अनियन्त्रित होकर पलट गयी। जिसमे चार साल के एक मासूम बच्चे की मौत मौके पर ही अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी। वहीं दर्जनों यात्री घायल हो गयेए जिसमे कई की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बाबूबरही थाना दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर स्थानीय निवासियों के मदद से घायलों को बाबूबरही अस्पताल पहुँचाया। जहाँ डाक्टरों ने पुरी तत्परता के साथ घायलों का इलाज शुरू कर दिया।
इस दुर्घटना में एक बच्चे की मौत की पुष्टि स्थानीय पुलिस ने भी की है। वहीं विशनपुर निवासी शिव कुमार यादवए सनपतहा निवासी मंगल ठाकुरए कलरीपट्टी निवासी श्री देवीए खुटौना निवासी उमेश महतो सहित दर्जनों यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये। गम्भीर रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बस यात्रियों से भरी हुई थी और बस काफी तेज रफ्तार से आ रही थी।
Comments are closed.