नई दिल्ली-झारखण्ड को मिला MOST FILM FRIENDLY STATE AWARD

109
AD POST

 

AD POST

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित नेशनल फिल्म अवार्ड कार्यक्रम में MOST FILM FRIENDLY STATE AWARD की श्रेणी में SPECIAL MENTION AWARD  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने झारखण्ड को दिया। झारखण्ड की तरफ से यह अवार्ड मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री संजय कुमार ने लिया। वर्ष 2016 में यह अवार्ड गुजरात राज्य को दिया गया था। मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में झारखण्ड फिल्म नीति बनने के बाद से राज्य में कई क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के फिल्मों की शुटिंग की गयी। वहीं अब बॉलीवुड के जानेमाने निर्माता निर्देशक भी झारखण्ड की खुबसूरत वादियों में फिल्म की शुटिंग कर रहे है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More