जमशेदपुर 3 मई ।
बामनगोड़ा बारीगोड़ा सीमा पर स्थित नाले की सफाई स्थानीय लोगों द्वारा सामूहिक सहयोग से किया गया। स्थानीय निवासी विनोद कुमार ने कहा कि टाटा पावर प्लांट के सैंड़ पौंड के फाटक को हर बार बारिश के समय खोल दिया जाता है और फ्लाई ऐश को बहा दिया जाता है। कल भी बारिश के समय ऐसा ही हुआ, जिससे आस-पास के घरों में फ्लाई ऐश युक्त गंदा पानी घुस गया। जिसे लेकर आस-पास के लोगों में आक्रोश है। अनील कुमार ने कहा कि बीएसएनएल की लापरवाही के कारण पुलिया से पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया है। कारण पानी के बहाव को पाईप बिछाकर अवरुद्ध कर दिया गया है। जिसकी शिकायत पूर्व में एसडीओ से की जा चुकी है। श्रमदान के इस सफाई अभियान में दीपक कुमार, संतोष कुमार, अनील कुमार, प्रमाणिक दा, जवाहिर सिंह, विनोद कुमार आदि शामिल थे। दीपक कुमार ने लोगों से नाले में कचड़ा फेंकने से परहेज़ करने की अपील की है। वहीं टाटा पावर से सफाई में सहयोग की अपील की गई है।
Comments are closed.