जमशेदपुर।
जमशेदपुर के ग़ैर कम्पनी इलाक़ों, ख़ासकर मानगो,कदमा और सोनारी मे बिजली की बद से बदतर स्थिति को लेकर मंत्री सरयू राय ने बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों की एक आपात बैठक कल 1 मई को बुलाने के लिये उपायुक्त को निदेश दिया है. इसके लिये श्री राय पलामू प्रमंडल के अपने दौरा मे एक दिन की कटौती कर कल वापस जनशेदपुर लौट रहे हैं.
श्री राय के अनुसार ऐसा लगता है कि जमशेदपुर पश्चिम क्षेत्र मे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराना बिजली विभाग के बूते से बाहर का काम हो गया है. स्थिति सुधरेगी या ऐसी ही बिगड़ी रहेगी इसके बारे मे साफ़ साफ बात विभाग बता दे और रोज़ रोज़ के आश्वासनों से बाज़ आये.
यह स्पष्ट होना चाहिये कि आख़िर बिजली व्यवस्था सुधारने मे कठिनाई कहां है. एक ही तरह की बातें सहायक अभियंता से लेकर महाप्रबंधक तक से आ रह है कि गरिमा मे लोड बढ़ गया है, फ़ुल लोड पर जगह- जगह तार गल जा रहा है और कंडक्टर जल जा रहा है. गम्हरिया ग्रिड से बिजली आपूर्ति कम हो जाने पर ज़्यादा लोड शेडिंग करनी पड़ रही है.
सवाल है कि बिजली विभाग बढ़ी हुई आबादी के अनुरूप इलाक़े का लोड आकलन क्यों नही कर पा रहा है. पुराने कंडक्टरों को बदलकर नया कंडक्टर लगाने मे क्या कठिनाई है. इससे अधिक गरमी पहले के वर्षों मे भी होती रही है पर इस वर्ष जैसी बदतर स्थिति नही हुई है. जबकि 10-0 एमवीए के तीन अतिरिक्त ट्रंसफारमर इस बीच इन क्षेत्रों मे लगे हैं.
बालीगुमा पावर ग्रिड अगले 10 मई तक चालू होना है. अभीतक बताया जा रहा है कि इसके चालू होते ही मानगो की बिजली समस्या ठीक हो जायेगी. कही ऐसा नही कि ग्रिड चालू हो और वितरण व्वस्था फ़ेल कर जाये. इसलिये ज़रूरी है कि ग़ैर कम्पनी क्षेत्र मे बिजली आपूर्ति के एक-एक नट-वोल्ट का जायज़ा लिया जाय और हालात सुधारने के लिये छोटी से छोटी ज़रूरतों का इंतज़ाम किया जाय. बिजली विभाग के अधिकारी बताये कि क्या कमी है कि वे बिजली नही दे पा रहे हैं तो उन कमियों को दूर करने के लिये इन्हें जो चाहिये उसका इंतज़ाम किया जायेगा. पर जनता की कठिनाई घटे, बढ़े नहीं.
श्री राय ने कहा कि रात-बिरात जब भी बिजली संकट होता है तो पहले तो लोग बर्दाश्त करते हैं, ठीक होने का इंतज़ार करते हैं और जब आजिज़ आ जाते हैं तो मुझे फ़ोन करते हैं और रोष व्यक्त करते हैं. पिछले तीन दिनों से इस प्रकार के अनेकों फ़ोन मुझे रात मे और दिन मे भी आ रहे हैं. मुझे यह ज़्यादा ज़रूरी लगा कि राज्य का दौरा मे कटौती कर मै जमशेदपुर पहुँचूँ और बिजली संकट दूर कराने का प्रयास करुं.
Comments are closed.