जमशेदपुर-विधायक प्रदीप यादव के गिरफ्तारी के खिलाफ जे वी एम का धरना

68
AD POST

 

जमशेदपुऱ।

 

परसूडीह प्रखंड कार्यालय के समक्ष झारखंड विकास मोर्चा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष बबुआ सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय महा धरना दिया गया। धरना में मुख्य रूप से केंद्रीय महासचिव माननीय अभय सिंह जी उपस्थित थे ।       धरना को संबोधित करते हुए बबुआ सिंह ने कहा झारखंड में जनता की सरकार ना होकर कंपनी की सरकार चल रही है जिस का जीता जागता उदाहरण गोड्डा के धरती पर देखने को मिला ,जहां अडानी के पावर प्लांट लगाने के नाम पर रैयतधारी किसानों  की जमीन को जबरन सरकार छिनना चाहती है किसानों के ऊपर लाठी बरसाई जा रही है गोली चलाई जा रही है और किसानों के समर्थन में बैठे झारखंड विकास मोर्चा के विधायक दल के नेता श्री प्रदीप यादव जी के ऊपर कई झूठे मुकदमा लगा कर जेल के सलाखो के अंदर भेजा जाता है यह सरकार दमनकारी नीति अपना रही है झारखंड विकास मोर्चा  मांग करती है सरकार दमनकारी नीति छोड़कर किसानो की हक की बात करें मजदूरों के हक की बात करें दबे-कुचले लोगों की हक की बात करें ।

बबुआ सिंह ने कहा आगामी 5 मई को रघुवर सरकार के दमनकारी  नीति के विरोध मे  जेवीएम जमशेदपुर महानगर की ओर से एग्रीको मैदान से साकची गोलचक्कर तक  विशाल मशाल जुलूस निकाला जाएगा ।

धरना को संबोधित करते हुए पार्टी के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह जी ने कहे  गोड्डा मे रैयतधारी किसानो के जमीन को सरकार जबरन  अडानी के  पावर प्लांट लगवाने के नाम पर अधिग्रहण कर रही थी ।

अडानी पावर प्लांट के विरोध मे जेवीएम विधायक दल के नेता  प्रदीप यादव जी 18 अप्रैल को किसानो के साथ अनशन पर बैठ जाते है 22 अप्रैल को सरकार के इशारे पर प्रशासन अंधेरे मे किसानो के उपर लाठीचार्ज करती है आसु गैस के गोले दागते हुए झूठे मुकदमा के आरोप मे श्री प्रदीप यादव जी को गिरफ्तार कर जेल भेज देती है।रघुवर सरकार निरंकुश हो गई है ,जेवीएम सुप्रीमो श्री बाबूलाल मरांडी जी के अध्यक्षता मे केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक आगामी 3 मई को रांची मे बुलाई गई है जिसमे रघुवर सरकार के दमनात्मक नीति के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी ।

AD POST

झारखंड विकास मोर्चा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष बबूआ सिंह के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल परसूडीह  प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिल कर  महामहिम राज्यपाल के नाम मांग पत्र  सौंपा जिसमे जेवीएम मांग करती है

1- गोड्डा मे अडानी पावर प्लांट पर अविलंब रोक लगाया जाए ।

2- उपरोक्त सारी घटनाक्रम की न्यायिक जांच की जाये ।

3- श्री प्रदीप यादव जी पर लगे झूठे मुकदमे वापस लेने हेतु सरकार को दिशा-निर्देश दिया जाए ।

4-  अडानी पावर प्लांट के नाम पर किसानो से जबरन भूमी अधिग्रहण पर रोक लगाया जाए ।

धरना मे मुख्य रूप से केंद्रीय महासचिव श्री अभय सिंह जी, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष बबूआ सिंह ,  जटाशंकर पांडेय, जिला महामंत्री पप्पू सिंह जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला सचिव राकेश सिंह परसूडीह मंडल अध्यक्ष पीके करूवा,ताराचंद कालिंदी,  रीना चौधरी, कन्हैया पुष्टि, बच्चे लाल भगत, भूषण दीक्षित, रवीन्द्र ठाकुर, राजेश मुखी, सत्येंद्र पासवान, सुमीत श्रीवास्तव, सरदार सोनू सिह, बिनोद सिंह, सेठ झा, रंजीत सिंह , ममता बर्मा, ईमरान खान ,रौनक अलि, मंटू सिंह,घनश्याम साह,सरिता दास, मोंटू शर्मा, नरेश अग्रवाल, बिन्नी सिंह,अशोक कालिंदी,  अनील शर्मा, निवारण विशाल, अमन मिश्रा, रवि पांडे, शिवा पांडेय लव सिंह, निरंजन झा , अभिषेक कुमार, सोमु झा,विकास जसवाल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे  ।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More