जमशेदपुर।
उत्कल एसोसिएशन तथा सिदो कान्हु मेमोरियल ओड़िआ बिद्यालय, तत्वावधान में सिदो कान्हु विद्यालय ओडिशा के महान स्वतंत्रता संग्रामी उत्कल गौरव मधुसूदन दास की 170वीं जयन्ती बडे ही धुमधाम से एसोसिएशन के महासचिव तरूण कूमार महांती के अध्यक्षता मे मनाया गया । इस अवसर पर मूख्य अतिथि के रूप में श्री कामिनी कांत बोष उपस्थित थे । सम्मानित अतिथि के रूप में उत्कल एसोसिएशन महिला समिति के अध्यक्षा बिजय लक्ष्मी दास, महासचिव सस्मिता पात्रा उपस्थित थे । सभा का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य उपेन्द्र माझी ने की।उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से ओडिशा के कुल देवता श्री जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर तथा मधुसूदन दास की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । मूख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा आज जो हम ओड़िआ होने पर गर्व महसूस करते है और जो ओडिशा राज्य देख रहे हैं वह मधुसूदन दास की देन है । बिजय लक्ष्मी दास ने बताया कि उनके समिति की ओर से पाँच शिक्षकों को शिक्षक दिवस में तथा एक मेधावी छात्र को सम्मानित किया जाएगा । सस्मिता पात्रा ने भी XLRI Club की ओर से विद्यालय को आर्थिक सहायता करने की वादा की । उत्कल एसोसिएशन की ओर से समाज के प्रति विशेष योगदान के लिए बिद्यालय के अध्यक्ष बसन्त कुमार बास्के,महासचिव कुनाराम बेसरा, कोषाध्यक्ष राम चन्द्र सोरेन को मूख्य अतिथि ने शाॅल ओढा कर सम्मानित किया । कविता आवृत्ति प्रतियोगिता में राइमथ हांसदा को प्रथम, जोबा हेम्ब्रम को दितीय एवं मालती टुडु को तृतीय पुरस्कार तथा आर्ट प्रतियोगिता में पारो हांसदा को प्रथम, बिशाल सोरेन को दितीय एवं सामु मार्डी को तृतीय पुरस्कार अतिथियों प्रदान की। बच्चों के द्वारा बन्दे उत्कल जननी गीत पेश किया गया तथा अंत में छात्र छात्राओं के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित दर्शकों ने भरपूर लूफ्त उठाया । धन्यवाद् ज्ञापन राम चन्द्र सोरेन ने किया । विद्यालय के दो शिक्षक जो असाध्य रोग से पिडित हैं उन्हे उत्कल एसोसिएशन की ओर से 5000 रूपये का आर्थिक सहायता एवं ब्रह्मा संगीत मन्दिर के संचालक चन्दन ब्रह्मा ने 2000 रूपये का आर्थिक सहायता प्रदान किया गया ।सच्चीदा नंद दाश ने एक कम्प्यूटर का प्रीन्टर देने का वादा किया ।
Comments are closed.