जमशेदपुर-अल्पसंख्यकों के सामाजिक-आर्थिक तथा शैक्षिक विकास को आयोग कटिबद्ध : गुरुदेव

95
AD POST

 

 

जमशेदपुर।

झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के नवमनोनित उपाध्यक्ष  गुरुदेव सिंह राजा ने कहा है कि राज्य में धार्मिक और भाषायी आधार पर घोषित अल्पसंख्यक वर्ग के सभी लोगों के हितों की सुरक्षा के लिए आयोग कटिबद्ध है। कहा कि अल्पसंख्यकों के सामाजिक-आर्थिक तथा शैक्षिक विकास हमारी प्राथमिकता है। अल्पसंख्यक समुदाय के निचले क्रम के लोगों को योजनाओं की जानकारी दिलाने हेतु प्रत्येक जिलों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

 

पदभार ग्रहण के पश्चात शहर लौटे श्री राजा ने सोमवार को पहली बार जमशेदपुर परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य अथवा केंद्र की सरकार अल्पसंख्यकों के लिए जितनी भी योजनाएं चला रही हैं उसका लाभ लेने में कहीं भी कठिनाई आ रही हो तो लोग बेझिझक आयोग का दरवाजा खटखटा सकते हैं और हम उनकी परेशानी दूर करने के लिए हमेशा तत्पर हैं। कहा कि शीघ्र ही जिला स्तर पर जनसुनवाई व्यवस्था लागू करने की पहल होगी जिससे आयोग पीड़ितों तक पहुँचेगी।

 

AD POST

उन्होंने सर्वप्रथम सूबे के मुख्यमंत्री माननीय रघुवर दास के प्रति कृतज्ञता और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार सामाजिक न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ करने को संकल्पबद्ध है। कहा की आयोग योजनाबद्ध तरीके से काम करेगी जिससे केंद्र और राज्य प्रायोजित योजनाओं का सीधा लाभ अल्पसंख्यक वर्ग तक पहुंचाया जा सके। बताया कि आयोग प्रशासनिक विभागों पर भी निगरानी रखेगी ताकि पीड़ितों को अकारण विभागों का चक्कर न लगाना पड़े।

गुरुदेव सिंह राजा ने कहा कि वित्त रहित स्कूलों की व्यवस्था सुदृढ़ करना प्राथमिकताओं में शामिल है। कहा कि पंजाब कन्या उच्च विद्यालय , सरीखे कई अल्पसंख्यक स्कूलों में वर्ष 2005 से शिक्षकों के वेतन रुके हैं। इसपर गंभीरता से विचार कर उचित कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावे जमशेदपुर से वर्तमान में दो दिन चलने वाली जलियांवाला एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा बढ़ाकर सप्ताह में पाँच दिन करने पर पहल होगी। उन्होने कहा कि अल्पसंख्यकों को जाती-प्रमाण पत्र मिलने में होने वाली असुविधाओं और जटिल प्रक्रिया को सुगम बनाने की तैयारी होगी।

उन्होने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराने हेतु अल्पसंख्यकों के लिए जिला स्तरीय कार्यशालाओं और जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।इसके अलावे शैक्षिक रुप से पिछड़े अल्पसंख्यकों के लिए गहन कार्यक्रम चलाये जाएंगे।

उन्होने कहा कि अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा बनाए गए रक्षा उपायों को सख्ती से  लागू किये जायेंगे। और वर्ष 2019 में गुरुनानक देव जी की जयंती के मौके पर पाकिस्तान के पंजाब स्थित उनके पैतृक गांव दर्शन करने जा रहे राज्य के सिख श्रद्धालुओं के लिए आरक्षित वीज़ा की सीमा 40 से बढ़ाकर 500 करवाने की दिशा में आयोग पहल करेगी।

 

प्रेस वार्ता के दौरान विशेष रूप से राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा के अलावे आयोग के नवमनोनित सदस्य अचिंतम गुप्ता समेत भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, अल्पसंख्यक मोर्चाअध्यक्ष आफ़ताब अहमद सिद्दकी, सरदार शैलेन्द्र सिंह,प्रधान इंद्रजीत सिंह मौजूद रहें।

 

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More