साकची चैक पर मनायी गयी भामा शाह की जयंती
जमशेदपुर।
रविवार को साकची चौक पर (बड़ा गोलचक्कर के पास) झारखंड तैलिक साहू सभा द्धारा दानवीर भामा शाह की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर भीष्ण गर्मी को देखते हुए आम जनों के बीच शीतल पेयजल, मीठा शर्बत, चना और तरबुज का वितरण किया गया। सुबह 11 बजे से संध्या चार बजे तक कार्यक्रम चला। इससे पहले संस्था एवं समाज के गणमान्य लोगों द्धारा संयुक्त रूप से भामा शाह के चित्रपर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करने समेत दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर मौजूद तैलिक साहू समाज के लोगों ने आवश्यकता पडने पर देशहित में सर्वस्व निछावर कर देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राकेश साहू ने कहा कि दानवीर भामाशाह साहू समाज ही नहीं, सर्व समाज के हितैषी थे। हमारे पूर्वज भामाशाह ने समाज में अनेक रचनात्मक कार्य किए। आज महाजन समाज अन्य वैश्य समाजों की अपेक्षा काफी पिछड़ा हुआ है।
बच्चों को दिलायें उच्च शिक्षा
वक्ताओं ने दानवीर भामाशाह के समर्पण भाव का विस्तार से उल्लेख करते हुए आम जनता को महादानवीर भामाशाह की जीवनी के बारे में बताया जायेगा। सभी वक्ताओं ने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण कराने की बात पर विशेष जोर दिया। मदन प्रसाद एवं द्धारिका प्रसाद आदि ने कहा कि दानवीर भामाशाह ने देश की रक्षा के लिए अपनी संपत्ति दान कर दी थी। हम भी दान करना सीखें। सिर्फ धन ही नहीं, सेवा दान कर भी हम अपने जीवन को उत्कृष्ट बना सकते हैं। भामाशाह अपने दानवीरता के कारण इतिहास में अमर हो गये।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्रदेश महामंत्री मदन प्रसाद, जमशेदपुर प्रभारी द्धारिका प्रसाद, बलराम प्रसाद साहू, रवीन्द्र नाथ साहू, भोला साहू, राकेश साहू, गौरी शंकर साहू, राजकुमार साह, मोहन साहू, किशोर प्रसाद साहू, श्याम साहू, श्रवण साव, कमलेश साव, भुवनेश्वर साव, शम्भू प्रसाद, राम गोपाल जयसवाल एवं शंभू साव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments are closed.