संवाददाता,जमशेदपुर,02 मई
मानगो नगर विकास समिति के एक प्रतिनिधी मंडल ने मानगो मे बढते जल संकट को देखते हुए उसके समाधान के लिए एक ज्ञापन उपायुक्त को सौपा।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि इन दिनो मे मानगो के लोगो भीषण जल संकट से जुझ रहे है।इसलिए इस मामले मे प्रशासन तुरत हस्तक्षेफ कर पुरे मानगो मे पानी की समस्या का समाधान निकाले ।इसके अलावे नये जलापुर्ति शुरु होने के पहले मानगो के लोगो का बकाया पानी का बिल माफ हो।मानगो मे कई ईलाको मे नए जलापुर्ति योजना के तहत बिछाये जाने वाली पाईप को अबिलंब बिछाया जाए।और जुस्को को द्वारा स्वच्छ पेयजल हेतु स्टेण्ड पोस्ट का निर्माण कराया जाय़।ज्ञापन देनेवालो मे विजय तिवारी,बिनोद सिह,नील कमल शेखर .अर्जुऩ शर्मा ,बिनोद राय,अमर सिंह ,बबलु तिवारी,राम सकल तिवारी आदि लोग शामील थे
Prev Post
Comments are closed.