कोइलवर पुल पर बंद हुई मांझी की ‘सरकारी गाड़ी , फिर एस्कॉर्ट गाड़ी का मिला सहार
राहूल राज
आरा।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की सरकारी गाड़ी मंगलवार देर रात बीच रास्ते में खराब हो गई वो कोइवलर पुल पर फंस गए. काफी कोशिश के बाद गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो पूर्व मुख्यमंत्री को सिक्यूरिटी एस्कॉर्ट की गाड़ी में सवार होकर लौटना पड़ा.
हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी मंगलवार को आरा में एक कार्यक्रम अटेंड करने के बाद वापस लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी खराब हो गई. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी हैं लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि मांझी दलित नेता हैं और इस कारण उन्हें पूर्व सीएम के नाते मिलने वाली सुविधाओं से महरूम किया जा रहा है. पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले भी उनकी सरकारी गाड़ी जहानाबाद और मोतिहारी में खराब हो चुकी थी लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं गई.
मांझी ने दी डॉक्टरों के हाथ काटने की धमकी!मांझी ने मंदिर की घटना पर जांच के आदेश दिएमांझी ने मंदिर की घटना पर जांच के आदेश दिएहर्षवर्धन बोले, अगले साल खत्म होगा ‘कालाजार’! हर्षवर्धन बोले, अगले साल खत्म होगा ‘कालाजार’! काम करने के लिए 1 वर्ष कम नहीं होता: मांझी काम करने के लिए 1 वर्ष कम नहीं होता: मांझी
नियम के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते जीतन राम मांझी के एस्कॉर्ट में एक और गाड़ी होनी चाहिए ताकि अगर इस तरह की कोई बात होने पर वो दूसरी गाड़ी में सवार हो सके. पूर्व मुख्यमंत्री जीन राम मांझी को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है.
गौरतलब है कि इससे पहले बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार भी खटारा सरकारी गाड़ी की शिकायत कर चुके हैं.
Comments are closed.