रांची।
झारखंड सरकार ने राज्य खाद्य आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। सेवानिवृत्त आईएएस सुधीर प्रसाद को झारखंड राज्य खाद्य आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि पांच अन्य सदस्यों की भी नियुक्ति की गयी है।
खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वीणा मिश्रा, रंजना कुमारी, हलधर महतो, उपेंद्र नारायण उरांव और रामकरन रंजन को सदस्य बनाया गया है। विभाग द्वारा यह जानकारी दी गयी है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 16 के तहत राज्य खाद्य आयोग के गठन का प्रावधान है, इसी के तहत आयोग का गठन किया गया है। बताया गया है कि इस अधिसूचना जारी होने की तिथि से 30 दिनों के अंदर नवनियुक्त अध्यक्ष और सदस्य द्वारा अपने पद पर अनिवार्य रुप से विभागीय सचिव के समक्ष योगदान समर्पित करेंगे। जबकि इस निर्धारित समय सीमा के अंदर अपने पद पर योगदान नहीं करने वाले अध्यक्ष या सदस्य की नियुक्ति स्वतः समाप्त समझी जाएगी, इसके उपरांत उनके द्वारा योगदान स्वीकार नहीं किया जाएगा।
एक अन्य अधिसूचना के अनुसार निदेशक खाद्य एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय सुनील कुमार सिन्हा को इस आयोग का सदस्य सचिव नामित किया गया है।
Comments are closed.