कुरसेला (कटिहार) ।
नेशनल हाईवे कोशी सड़क पुल पर शनिवार की रात्रि शादी का कार्ड बांट कर घर जा रहे बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन से कुचलकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई, दुर्घटना का शिकार युवक भागलपुर जिला के रंगरा ओ पी अंतर्गत सहोरा गांव के महेश्वर सिंह का 38 वर्षीय पुत्र मनोज सिंह था, घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह सअनि शशि कुमार दल बल के साथ पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए रात में ही थाना लाकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया, वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी जप्त कर लिया है, इस घटना में युवक के हेलमेट पहने रहने के बावजूद सिर बुरी तरह कुचल गया था, जिसे पहचानना मुश्किल हो गया था, रविवार की सुबह पुलिस ने बाइक के कागजात से मिले मोबाइल नंबर पर घटना की सूचना परिजनों को दिया, सूचना पर सहोरा से मृतक के दर्जन भर परिजन थाना पहुंचे, थाना आये परिजनों ने बताया कि युवक के चचेरी बहन की शादी होनी थी, शादी का निमंत्रण देने युवक अपने छोटे भाई के ससुराल मोहजान गया था, वहां से देर रात घर लौटने के क्रम में कोशी पुल पर युवक हादसे का शिकार हो गया, संभावना जतायी जा रही है कि दो वाहनों के ओभरटेक में बाईक सवार इसकी चपेट में आ गया होगा, तथा युवक के सिर पर वाहन का चक्का चढ जाने से उसकी मौत मौके पर हो गयी, इधर पोस्टमार्टम से लौटे शव को पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया, असमय हादसे का शिकार होने से युवक के परिजन गमगीन थे।
Comments are closed.