जमशेदपुर ।
टाटा स्टील वक्र्स के अंदर वेस्ट प्लांट फायर ब्रिगेड में नेशनल फायर सर्विस वीक (राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह) का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री सुधांशु पाठक, वीपी, स्टील मैन्युफैक्चरिंग और श्री बी के डिंडा, जेनरल सेक्रेट्री, टाटा वर्कर्स यूनियन क्रमशः कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि थे।
श्री पाठक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आग से सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण विषय है और प्लांट के निर्माण के डिजाइन चरण में ही इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। श्री डिंडा ने इस दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए फायर सर्विस के कर्मचारियों की उल्लेखनीय सेवा की प्रशंसा की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री गोपाल पी चैधरी, चीफ, सेक्युरिटी ने आपात् स्थितियों और इससे निपटने के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत में अगलगी की घटना में कई लोगों की जान चली जाती है, लेकिन समुदाय में आग से सुरक्षा पर और अधिक जागरुकता पैदा कर लोगों की जान बचायी जा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने आग से बचाव पर एक हैंडबुक और आग से सुरक्षा पर एक पोस्टर जारी किया। इसके अलावा, श्री पाठक और श्री डिंडा ने संयुक्त रूप से फायर वेहिकल रैली को हरी झंडी दिखायी।
इस साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें साकची एवं बिष्टुपुर बाजार में आग से सुरक्षा पर जागरुकता सत्र, सेफ क्लब के माध्यम से स्कूलों में माॅक ड्रिल, वक्र्स के अंदर व कार्यक्षेत्र के बाहर फायर टेंडरों की रैली समेत आर डी भट्ठा, सोनारी और नामदा सामुदायिक केंद्रों में अर्बन सर्विसेज द्वारा ‘‘महिलाओं के लिए घरेलू आग से सुरक्षा’’ पर सुरक्षा जागरुकता प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे। दूसरी ओर, कर्मचारियों के लिए आॅनलाइन फायर सेफ्टी क्विज, फायर हैजार्ड हंट प्रोग्राम आदि का आयोजन होगा।
Comments are closed.