रामगढ़ ।
हज़ारीबाग़ से रांची की ओर जा रहा एक इंडिगो कार आज सुबह 5 बजे मांडू थाना के निकट एक खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार धक्का मारा । दुर्घटना में कार में बैठे 4 की घटना के समय ही मौत हो गई जबकि 1 गंभीर रूप से घायाल को रिम्स रेफर कर दिया गया हैl जानकारी के अनुसार इंडिगो कार बीआर 31Q 2272 बिहार की ओर से आ रहा था । दुर्घटना में मारे गए लोगो का नाम और पता नही मिला है ।मांडू पुलिस 4 लोगो के बॉडी को हॉस्पिटल भेज दिया है ।
Comments are closed.