राहुल राज
पटना।
बिहार होमगार्ड के 75 हजार जवान एक बार फिर से हड़ताल पर जाएंगे. होमगार्ड एसोसिएशन ने सरकार के अड़ियल रवैये को लेकर मंगलवा से हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है.
सोमवार को पटना में हुई बैठक के दौरान बिहार होमगार्ड एसोसिएशन के नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि राज्यपाल रामनाथ कोविंद के आश्वासन के बाद जब होमगार्ड जवान हड़ताल खत्म कर ड्यूटी पर वापस आ गये थे तब उन्हें ड्यूटी नहीं दी गयी.
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरूण कुमार ठाकुर ने बताया कि सभी जिले में तैनात कमांडेट ने कहा कि सरकार ने ड्यूटी देने से मना कर दिया है. होमगार्ड नेताओं ने कहा कि उनका हड़ताल लंबे समय तक जारी रहेगा और जब तक कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा समान काम के बदले समान वेतन दिए जाने के आदेश का पालन नहीं हो जाता हम काम पर वापस नहीं जायेंगे.
मालूम हो कि बिहार के 75 हजार जवानों ने 29 दिनों तक हड़ताल की थी जिसके बाद राज्यापल से मिले आश्वासन के बाद वो काम पर वापस लौटे थे. होमगार्ड्स की हड़ताल का राज्य की विधि-व्यवस्था पर खासा असर पड़ा था.
Comments are closed.