जमशेदपुर।
भारत में सन 1857 में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह का शंखनाद करने वाले प्रथम स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय के बलिदान दिवस के मौके पर शनिवार शाम ब्राह्मण युवा शक्ति संघ द्वारा बाराद्वारी स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के बीच फ़ल एवं अन्य खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। मौके पर संघ के संस्थापक अध्यक्ष अप्पू तिवारी ने स्वाधीनता संग्राम के प्रथम सेनानी के अदम्य साहस और पराक्रम को स्मरण करते हुए कहा कि हमारी हर सांस अमर क्रांतिकारी मंगल पांडेय की क़र्ज़दार है। कार्यक्रम की अगुआई ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के जिला महामंत्री सतीश तिवारी ने की। मौके पर विशेष रूप से संघ के अभिषेक पांडेय, पवन ओझा, रंजीत पांडेय, अरुण शुक्ला, सत्यम पांडेय, नीरज दूबे,राकेश उपाध्याय, समेत विभिन्न मण्डलों के नवनियुक्त पदाधिकारीगण मौजूद थें।
Comments are closed.