मधेपुरा मुरलीगंज से पुरूषोतम कुमार सिंह
प्रशासनिक खौफ में गुजां जय श्री रामसिनैमा चौक से गौशाला चौक और गोल बाजार से मिडल चौक तक हुआ पद यात्राएसडीओं,डीएसपी,बीडीओ,सीओ सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस लगी रही सुरक्षा मेंपद यात्रा के रास्ते में जय श्री राम के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा। भगवा घ्वजधारी सैकड़ों युवा पैदल,मोटरसाईकिल से इस यात्रा में शामिल हुआ
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अनुमंडल प्रशासन के एसडीओं,डीएसपी,बीडीओ,सीओं व आधा दर्जन थानाध्यक्षों के मौजूदगी में यह शोभा यात्रा यह सम्पन्न होने के बाद अनुमंडल प्रशासन ने राहत की सांस ली शोभा यात्रा में राहुल मिश्रा ,विजय यादव वार्ड पार्षद दिनेश मिश्रा (बाबा) पप्पू कुमार, डिम्पल पासवान , जसपाल सिंह राणा,भास्कर यादव,कृष्णा त्रिवेदी इत्यादी सम्मलित थे
Comments are closed.