रवि कुमार झा.28 अप्रैल
जमशेदपुर मे दिन पर दिन बढती गर्मी के देखते हुए सिहभुम चैम्बर ऑफ कार्मस का एक प्रतिनिधी मंण्डल उपायुक्त से मिलकर यहां के स्कुलो को समय के पुर्व गर्मी छुट्टी देने की मांग की है सिहंभुम चैबर ऑफ कार्मस के अध्यक्ष सुरेश संथालिया ने कहा कि जमशेदपुर का तापमान में लगातार बढोत्तरी हो रही है .इस कारण स्कुल के बच्चे बीमार भी पङ रहे है बढती गर्मी को देखते हुए यहाँ के स्कुलो के गर्मी छुट्टी जो 8 मई से होनेवाला है उसे पहले कर दिया जाए.इस मामले को लेकर सिहभूम चैबंर ऑफ कार्मस ने उपायुक्त से मिलकर मांग कि उपायुक्त इस मामले की खुद हस्तक्षेप करे
वही दुसरी ओर झारखंड माध्यमिक शिक्षक संध ने भी उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से जिले में चल रहे तमाम सरकारी स्कुलो के समय को बदलने की मांग की है पुर्वी सिहभुम के झारखंङ माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि पुर्वी सिहभुम जिला का तापमान 43 डिग्री के लगभग पहुँच गया है । शहर के नीजी स्कुलो का समय में परिवर्तन तो कर दिया गया है लेकिन सरकारी स्कुलो के समय पुराने समय पर चल रही है जिसका सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो पर पङ रहा है ।
Comments are closed.